सचिन के ये टिप्स खोल सकते हैं जीत के दरवाजे: मास्टर ब्लास्टर ने बताया कैसे क्रीज के इस्तेमाल से कर सकते हैं इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों का सामना
- Hindi News
- Sports
- Sachin Tendulkar Told How Players Can Use The Crease In England Conditions
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सचिन तेंदुलकर
मौजूदा समय में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना हमेशा से भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। यही एक बड़ा कारण भी है कि, 2007 के बाद से भारतीय टीम एक बार भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। हालांकि, इस बार विराट एंड कंपनी के लिए टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर भारतीय खिलाड़ियों को कुछ खास टिप्स दिए हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सचिन ने बताया कि, इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जा सकती है।
क्रीज के बाहर खड़े होने पर मिलता है फायदा
जब सचिन से यह पूछा गया कि, इंग्लैंड में कई बार बल्लेबाज स्विंग से बचने के लिए क्रीज से बाहर खड़े होकर खेलते हैं तो क्या इससे फायदा मिलता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, यह फायदेमंद है। जब गेंदबाज आपको क्रीज से बाहर बल्लेबाजी करते देखता है तो वह अपनी रणनीति में बदलाव करता है। पिच कर रहे गेंदबाज को अपनी लेंथ को पीछे खींचना पड़ता है। अगर कोई शॉर्ट गेंदबाजी कर रहा है तो आप क्रीज के अंदर रहकर भी खेल सकते हैं।‘
इस तरह से किया जा सकता है क्रीज का बेहतर इस्तेमाल
जब सचिन से यह पूछा गया कि, क्रीज के बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी करने में खिलाड़ी को किस प्रकार का रिस्क हो सकता है। इस पर सचिन ने कहा, ‘अगर आप क्रीज के बाहर हैं तो आपको लेग स्टंप के बजाय मिडिल स्टंप का गार्ड लेना चाहिए। जितना आगे आप क्रीज से बाहर होते हैं उतना ही आप ऑफ स्टंप की तरफ आते हैं। यह आपको गेंद को बेहतर तरीके से आंकने में मदद करता है।‘
भारत को मिल सकता है फायदा
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की इंग्लैंड में खेलने के यह अहम सुझाव टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए फायदे का एक बड़ा सौदा साबित हो सकते हैं। 2011, 2014 और 2018 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस बार विराट एंड कंपनी को जीत का फेवरेट माना जा सकता है।
पहला टेस्ट रहा था ड्रॉ
मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के मैदान पर खेला गया था और यह मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। नॉटिंघम में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंतिम दिन बारिश ने पूरे मैच के रोमांच पर पानी फेरने का काम किया। दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और दोनों टीमों की नजरें यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.