चंडीगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहाली के ग्राउंड में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेलो गया था।
पंजाब के मोहाली में IPL मैच के दौरान स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगी। यहां जिस होटल में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी रुके हुए थे, वहां पर तीन हिस्ट्रीशीटरों ने भी कमरे बुक किए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी यहां पर सट्टा लगा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी भी शामिल है।
मामला 20 अप्रैल का है। गुरूवार को IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें विराट की कप्तानी वाली RCB को जीत मिली। इस मैच के बाद आरसीबी की टीम IT पार्क स्थित होटल ललित में रुकीं। जिनमें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली समेत अन्य कई नामी खिलाड़ी शामिल थे।
पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
चंडीगढ़ पुलिस को इसी होटल में 3 सट्टेबाजों द्वारा कमरा बुक कराने की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर IT पार्क थाना SHO, इंस्पेक्टर रोहताश यादव ने रात करीब साढ़े 10 बजे तुरंत पुलिस टीम सहित होटल में छापामारी कर 3 आरोपी दबोच लिए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीरकपुर की रॉयल एस्टेट सोसाइटी निवासी रोहित (33), सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (33) और हरियाणा के जिला झज्जर, बाहदुरगढ़ के रहने वाले नवीन कुमार के रूप में हुई है। इनमें से मोहित मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी है। पुलिस ने आरोपियों को प्रिवेंटिव एक्शन की कार्रवाई के तहत अरेस्ट किया है।
पांचवी मंजिल पर ठहरे थे खिलाड़ी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल की चौथी और पांचवी मंजिल पर क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी। पांचवी मंजिल पर विराट कोहली समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों के कमरे थे। चौथी मंजिल पर क्रिकेट टीम के साथ आया स्टाफ रुका हुआ था। जबकि यह आरोपी तीसरी मंजिल पर रुके थे। पुलिस ने इन्हें वहीं से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की हिस्ट्री से शक होने पर की सर्च
शुरूआती पूछताछ में थाना IT पार्क पुलिस को आरोपियों की पुरानी हिस्ट्री के अनुसार उनके पास हथियार होने का शक भी हुआ। इस कारण आरोपियों के कमरे समेत होटल में सर्च की गई। इसमें आरोपियों के कब्जे या होटल से पुलिस को क्या-क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों की ब्रेजा कार को जब्त किया है।
आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
चंडीगढ़ पुलिस फिलहाल यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि आरोपियों का नेटवर्क किस शहर व किस-किस राज्य तक जुड़ा है। आरोपी किस तरह होटल के कमरे से सट्टे के इस धंधे को ऑपरेट करना चाह रहे थे। पुलिस आरोपियों के मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड से उनके अन्य साथियों का पता लगाने के प्रयास में है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.