सट्टेबाज ने सिराज से टीम के भीतर की खबर मांगी: हैदराबाद के ड्राइवर ने फोन पर पैसों का लालच दिया, गेंदबाज ने BCCI से शिकायत की
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिराज की यह फोटो 17 अप्रैल की है। जब बेंगलुरु की टीम चेन्नई के खिलाफ मैच खेल रही थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज मो. िसराज ने BCCI से एक फोन कॉल की शिकायत की है। सिराज ने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बेंगलुरु टीम के भीतर की खबर मांगी।
BCCI और एंटी करप्शन यूनिट (ACU) इस मामले की जांच में जुट गई हैं। न्यूज एजेंसी PTI को इस मामले की जानकारी रखने वाले BCCI अधिकारी ने बताया कि सिराज को फोन करने वाला हैदराबाद का एक ड्राइवर है। वह सट्टेबाजी का आदी है। IPL मैच में बहुत सारा पैसा सट्टेबाजी में हारने के बाद उसने यह कॉल की थी।
फोन करने वाला गिरफ्तार
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सिराज को फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह व्यक्ति IPL के मैचों में सट्टेबाजी में लाखों रुपये हार चुका है। IPL में हर एक टीम के साथ ACU का अधिकारी होता है। वह उसी होटल में रूकता है, जहां खिलाड़ी रुकते हैं और खिलाड़ियों की हर गतिविधि पर वे नजर रखते हैं।
ACU अधिकारी खिलाड़ियों को क्या करें और क्या न करें, इसकी भी जानकारी भी देते हैं। अगर किसी खिलाड़ी से कोई अनजान व्यक्ति किसी भी माध्यम से संपर्क करता है तो खिलाड़ियों को तुरंत इसकी जानकारी मौजूद ACU अधिकारियों को देनी होती है। यदि कोई प्लेयर जानकारी नहीं दे पाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है।
2013 में स्पॉट फिक्सिंग में लगा था श्रीसंत पर बैन
IPLमें स्पॉट फिक्सिंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है। साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे। इन्हें BCCI ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
बाद में इन तीनों खिलाड़ियों पर से कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए थे। स्पॉट फिक्सिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.