सदी की 100वीं जीत का मौका: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले 21वीं सदी में 99 टेस्ट जीत चुकी है टीम इंडिया; सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही भारत से आगे
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
साउथैम्पटन7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। भारत के पास 21वीं सदी में 100वीं टेस्ट जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का मौका होगा। टीम इंडिया ने 21वीं सदी में (1 जनवरी, 2001 से अब तक) 214 टेस्ट मैच खेले हैं और 99 मैचों में जीत हासिल की है। 57 में हार मिली है और 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड ने 155 और ऑस्ट्रेलिया ने 130 मैच जीते
इस सदी में टेस्ट क्रिकेट में भारत से ज्यादा जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 224 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उसे 130 में जीत और 58 में हार का सामना करना पड़ा है। 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 258 मैचों में 155 मुकाबले जीते हैं और 85 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के 58 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत के बाद साउथ अफ्रीका (194 मैचों में 94 जीत) चौथे और श्रीलंका (191 मैचों में 74 जीत) पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान 164 मैचों में 65 जीत के साथ छठे स्थान पर है।
पहली बार सदी में 100 टेस्ट जीतेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पिछली सदी में 336 मैचों में सिर्फ 63 में जीत हासिल की थी। भारतीय टीम 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। यानी यह पहला मौका होगा जब हमारी टीम एक सदी में 100 मैच जीतेगी। अभी तो 2021 ही है। सदी के अंत तक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन सकती है।
चार कप्तानों ने बदली भारत की तस्वीर
इस सदी में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के काया पलट के पीछे चार कप्तानों की बड़ी भूमिका रही है। इनमें सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल हैं। इनके अलावा अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे ने भी इस सदी में टीम की कमान संभाली है। साल 2001 से अब तक भारत ने गांगुली की कप्तानी में 19, धोनी की कप्तानी में 27 और विराट की कप्तानी में 36 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। द्रविड़ ने 8, कुंबले ने 3, रहाणे ने 4 और सहवाग ने 2 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है।
विपक्षी के घर में 39 जीत
2001 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने विदेश में भी कई बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसमें ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उसे उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराना शामिल है। इस सदी में भारत ने विपक्षी टीम को उसके घर में 39 बार हराया है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही इस मामले में भारत के आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने 47 बार यह कारनामा किया है। पिछली सदी में भारतीय टीम विपक्षी टीम को उसके घर में सिर्फ 15 बार हरा पाई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.