सरफराज को टेस्ट में मौका कब: नंबर 3 पर पुजारा की जगह खाली, ईशान-गायकवाड का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत सरफराज से कम
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WTC फाइनल में हार के बाद अब 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है। इस बीच शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा हुई। टीम में टेस्ट के बेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ड्रॉप कर दिए गए। उनकी जगह मुंबई के ओपनर यशस्वी जयस्वाल महाराष्ट्र ऋतुराज गायकवाड को मौका मिला।
नंबर 3 पोजीशन के खाली होते हुए भी मुंबई के टॉप बल्लेबाज सरफराज खान एक बार फिर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने से वंचित रह गए। सफराज ने शानदार डोमेस्टिक सीजन निकाला और, साथ ही वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है और यंग है। ऐसे में उनको टीम में मौका नहीं मिलना फैंस के लिए भी शॉकिंग है।
आकड़ों की ओर देखें तो ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के मुकाबले बेहतर नहीं है। सरफराज पिछले 3 रणजी सीजन से लगातार 90 की औसत से ज्यादा रन बना रहे है। जबकि, फर्स्ट क्लास में किशन और गायकवाड़ की औसत 50 से भी कम की है।
सवाल उठता है कि आखिर सरफराज खान को मौका कब मिलेगा ??
इस स्टोरी में हम सरफराज खान के डोमेस्टिक प्रदर्शन बारे में जानेंगे …..
फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन
सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज ने पिछले रणजी सीजन में 6 मैच में 92.66 की औसत से रन स्कोर किए है। सफराज के पिछले तीन रणजी सीजन बहुत शानदार रहे है। सीजन 2019-20 में सरफराज सिर्फ 6 मैच खेलने खेल कर पांचवे टॉप स्कोरर बने। वहीं, 2021-22 सीजन में सरफराज रणजी के टॉप स्कोरर रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कारण उन्हें इंडिया A में तो जगह मिली, लेकिन नेशनल टीम में उनका इंतजार अभी बना हुआ है।
टेस्ट में ऋतुराज गायकवाड से हर पैमाने में आगे
आकड़ों के हिसाब से सरफराज खान ऋतुराज गायकवाड से बेहतर है। जहां ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 42.19 का है। वहीं, सरफराज 79.65 के एवरेज के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। दूसरी ओर दिसंबर 2022 में बांग्लादेश भेजी गई भारतीय A टीम में गायकवाड को मौका तक नहीं दिया गया था। इसके बावजूद गायकवाड को टीम में जगह मिली है।
यशस्वी और सरफराज का प्रदर्शन एक जैसा, पर यशस्वी को ही जगह
यशस्वी ने IPL के अलावा भी डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्म किया है। यशस्वी जायसवाल मुंबई की ओर से ओपनिंग करते है। इस रणजी सीजन उन्होंने 5 मैच में 315 रन बनाए है। इसके आलावा जायसवाल दिसंबर में इंडिया A की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलने गए थे। यहां उन्होंने 2 मैच में से 1 में शतक जड़ा था। उनका परफॉरमेंस अच्छा था। भारतीय युवा बल्लेबाज जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 के ज्यादा एवरेज से बल्लेबाजी की है, इस कारण उन्हें टीम में लिया गया है।
हालांकि, सरफराज खान का रणजी सीजन जायसवाल से अच्छा रहा है। साथ ही सरफराज का एवरेज भी जायसवाल के बराबर है। ऐसे में जायसवाल के साथ उन्हें भी मौका मिलना चाहिए था।
नंबर 3 की जगह खाली, सिलेक्ट हुए 4 ओपनर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि, टीम इंडिया में तीसरे नंबर की जगह खाली हो चुकी है। इसे भरने के लिए भारतीय टीम में 2 ओपनर का चयन किया है। क्योंकि, रोहित शुभमन गिल तो पहले से ही ओपनर है। यशस्वी जायस्वाल भी ओपनर है। गायकवाड भी ओपनिंग करते है। टीम को मिडिल आर्डर बैटर की जरूरत थी। सरफराज खान इसके प्रबल दावेदार थे। सरफराज मिडिल ऑर्डर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते है। भारतीय टीम उन्हें तीसरे नंबर पर आजमा सकती थी।
IPL में सरफराज को कम मौके
सरफराज खान को IPL में भी कम मौके मिले। दिल्ली की तरफ से खेल रहे सरफराज ने पूरे 2023 सीजन में 4 मैच खेले। इस कारण IPL में भी सरफराज चर्चा में नहीं रहे।
IPL बन गया है पैमाना
मीडिया रिपोर्ट्स को क्रिकेट पंडितों के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में भी चयन अब IPL आधार पर होने लगा है। रणजी क्रिकेट में अभिमन्यू ईश्वरन, अर्पित वसावदा और ध्रुव शोरे जैसे शानदार खिलाड़ी है, जो IPL नहीं खेलते है। इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भी कभी मौका नहीं मिला।
अजिंक्य रहाणे भी एक समय बाद भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स में आए अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी में फिर टीम में जगह पक्की की। ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलती रही है।
अब देखें भारतीय टीम का स्क्वाड….
भारतीय टेस्ट टीमः सैनी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.