सर गारफील्ड सोबर्स से मिली टीम इंडिया: बारबाडोस में रोहित-विराट ने हाथ मिलाया, सोबर्स ने पहली बार एक ओवर में 6 सिक्स मारे थे
बारबाडोस5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए बारबाडोस में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को 12 जुलाई से पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, उसके बाद 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम ने मंगलवार को प्रैक्टिस शुरू की।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।BCCI ने इसका कैप्शन में लिखा-बारबाडोस में महानतम के साथ।
सर गारफील्ड सोबर्स दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ओवर में 6 सिक्स मारे थे।
विराट कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स से बातचीत की।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आकर सर गारफील्ड सोबर्स से हाथ मिलाते हैं। उसके बाद विराट कोहली आते हैं और हैंड शेक करते है। कोहली उनसे कुछ बातचीत भी करते हैं। इसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को सर गारफील्ड सोबर्स से मिलवाया। उसके बाद तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर मिलते हुए दिखते हैं और आखिर में आर अश्विन और राहुल द्रविड़ ने सर गारफील्ड सोबर्स से बातचीत करते हुए नजर आते हैं।
उन्होंने साल 1968 में 31 अगस्त को सेंट हेलेन क्रिकेट ग्राउंड में नॉटिंघमशायर और ग्लैमरगन के खिलाफ खेले गए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाज मैल्कम नैश के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्का जड़ा था। सोबर्स नॉटिंघमशायर के कप्तान थे। उन्होंने एक ओवर में 36 बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने टेड एलेटसन के 34 रनों के 57 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था।
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सोबर्स से मिलवाया।
ICC ने 2004 में इनके नाम पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड शुरू किया
इनके नाम पर ICC ने 2004 में पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देना शुरू किया। सालाना मिलने वाले इस अवॉर्ड को पहली बार भारत के राहुल द्रविड़ ने जीता था। पाकिस्तान के बाबर आजम ने पिछले साल यह अवॉर्ड जीता। भारत से विराट कोहली 2 बार 2017 और 2018 में इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं।
टेस्ट में करीब 58 की औसत से सोबर्स ने बनाए है रन
सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 1954 से 1974 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए हैं। उन्होंने 26 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उनका हाई स्कोर 365* का रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.