सहवाग की साहा को सलाह: पत्रकार का नाम न बताने पर पूर्व ओपनर बोले- दूसरों को बचाने के लिए गहरी सांस ले और नाम बता दें
दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताने से इनकार कर दिया है। साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वह पत्रकार का करियर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, इसलिए वह नाम नहीं बता रहे हैं। साहा के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने साहा से कहा कि दूसरों के साथ ऐसा न हो, इसलिए उन्हें पत्रकार का नाम बता देना चाहिए।
सहवाग ने अपने रिप्लाई किए गए पोस्ट में कहा,’डियर ऋद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक अद्भुत इंसान हैं। लेकिन भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान होने से रोकने के लिए, आपके लिए उसका नाम बताना जरूरी है। गहरी सांस ले और नाम बोल डाल।
साहा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
साहा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट कर कहा कि वह मैं पत्रकार की बात से आहत और नाराज था। इसलिए मैने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। इसी वजह से मैने वॉट्सऐप पर पत्रकार की ओर से किए गए चैट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार का आ रहा है नाम
ऋद्धिमान साहा को धमकाए जाने के मामले में वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार का नाम सामने आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर मजूमदार को ही यह धमकी देने वाला पत्रकार बता रहे हैं। BCCI के एक सोर्स ने भी दैनिक भास्कर से इस मामले में बोरिया मजूमदार का ही नाम सामने आने की पुष्टि की है। हालांकि साहा ने लिखित में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है, इसलिए कोई कार्यवाई नहीं हो रही है
जब दैनिक भास्कर ने वर्जन लेने के लिए मजूमदार को फोन किया, तो उन्होंने फोन काट दिया। भास्कर ने उनसे दोबारा संपर्क किया, पर मजूमदार ने फोन नहीं उठाया। मजूमदार का पक्ष जानने के लिए उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भी किया गया, पर उनका कोई जवाब नहीं आया। उधर, BCCI ट्रेजरर अरुण धूमल ने भास्कर से कहा कि इस मामले में जिम्मेदार कोई भी हो, साहा की लिखित शिकायत आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
क्या था मामला
दरअसल साहा ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था।
क्रिकेर्ट एसोसिएशन भी साहा के साथ
भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) सहित टीम इंडिया के पूर्व कोच रविशास्त्री, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटर साहा के पक्ष में उतर आए थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मांग की थी कि धमकी देने वाले पत्रकार के खिलाफ करवाई किया जाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.