साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट: पहली पारी में अफ्रीका ने बनाए 364 रन; न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन तक 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- South Africa (SA) Vs New Zealand (NZ) 2nd Test Update; Neil Wagner, Marco Yanson, Kagiso Rabada
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 364 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं। अब वह साउथ अफ्रीका से पहली पारी में 207 रन पीछे हैं।
साउथ अफ्रीका के 126 रन पर गिरे 7 विकेट
दूसरे दिन 3 विकेट पर 238 रन से आगे खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 126 रन ही जोड़ सकी। वहीं मैट हेनरी और नील वैगनर ने पहली पारी में 7 विकेट आपस में बांटे। हेनरी ने 35 ओवर में 90 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं वैगनर ने 31 ओवर में 102 रन देकर 4 विकेट लिए।
राबाडा और मार्को यानसन ने लिए न्यूजीलैंड के 5 विकेट
न्यूजीलैंड की पहली पारी को चरमराने के लिए साउथ अफ्रीका के सिर्फ 2 गेंदबाज ही काफी रहे। कगिसो रबाडा ने 12 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मार्को यानसन ने 12 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने 63 गेंदों पर 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े। वहीं कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 61 गेंदों पर 54 रन बनाकर और डेरिल मिचेल 78 गेंदों पर 29 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे
न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच एक पारी और 276 रन से जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.