साउथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से: अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी; दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए- बांग्लादेश सभी हारा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The African Team Has The Upper Hand; There Were 7 Matches Between The Two Teams Bangladesh Lost All
सिडनी6 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप में आज 3 मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश मैच से होगी। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका का पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। लिहाजा, साउथ अफ्रीका आज हर सूरत में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बारिश आने से पहले साउथ अफ्रीका हावी थी। टीम का स्कोर 51/0 था। जीत के लिए 79 रन चाहिए थे। इसके बाद भारी बारिश हुई और मैच का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला।
नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था
बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में भले ही जीत के साथ शुरुआत की हो, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम की हालत पतली हो गई थी। उन्हें सिर्फ 9 रन से जीत मिली थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए।
जवाब में नीदरलैंड135 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की बॉलिंग अच्छी रही। तस्कीन अहमद ने 4 विकेट झटके।
पिच रिपोर्ट
सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होगी। इस विकेट पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। कुल मिलाकर यह मैच हाईस्कोरिंग रह सकता है।
मैच डीटेल्स
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला सुबह 8:30 बजे से खेला जाएगा। मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट होंगे।
साउथ अफ्रीका VS बांग्लादेश की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या और लुंगी एनगिडी।
बांग्लादेश: नजम-उल- हुसैन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूर-उल हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, शरीफ-उल- इस्लाम और नसीम अहमद।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.