साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड: अफ्रीकी टीम को 137 रनों से हराकर इंग्लिश टीम ने 8वीं बार बनाई वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह; ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा भिड़ंत
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की टीम आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है। साउथ अफ्रीकी टीम पुरुष और महिला वर्ग में आज तक टी-20 और वनडे के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 38 ओवर में 156 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड का पहला विकेट 10 रन पर ही गिर गया। वही इंग्लैंड की तरफ से डैनी वायट ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों में 12 चौकों के साथ 129 रन बनाए। उनका वर्ल्ड कप में पहला और वनडे में दूसरा शतक है।
वहीं सोफिया डंकली ने 60 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 293 तक पहुंच पाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने अच्छी गेंदबाजी की और 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस्माइल के अलावा काप और मसाबता क्लास ने 2-2 विकेट अर्जित किए।
इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 8 ओवरों में 36 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।
अफ्रीका ने 8 रन पर 2 विकेट खोए
वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 38 ओवर में 156 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 1 रन पर ही लौरा वोलवार्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। वहीं 8 रन पर लिजेल ली 2 रन बनाकर लौट गई। अफ्रीका की ओर से मिग्नोन डू प्रीज ने 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 30 रन बनाईं। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 8 ओवरों में 36 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.