साउथ अफ्रीका से खेलेगी यंग टीम इंडिया: स्पीडस्टार उमरान मलिक को मौका, हार्दिक और कार्तिक की वापसी; राहुल कप्तानी करेंगे
- Hindi News
- Sports
- Chance To Speedstar Umran Malik, Hardik And Karthik Return; Rahul Will Captain
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। IPL में अपनी स्पी़ड से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप को इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया गया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक टीम और हार्दिक पंड्या टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। यंग टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है।
दोनों टीमों को पांच T20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम दो T20 मैच खेलने आयरलैंड जाएगी। T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय सिलेक्टर्स ने IPL स्टार्स को मौका दिया है। ये सीरीज वर्ल्ड टीम में एंट्री के लिए टेस्ट के समान है।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
रोहित, विराट और बुमराह को आराम, इंग्लैंड में टेस्ट खेलने जाएंगे
टी-20 टीम के अलावा क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोरोना के चलते टाले गए एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान भी किया है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन्हें टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.