साउथ अफ्रीका 284 रन से जीता: वेस्टइंडीज को 106 रन पर ऑल आउट किया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप
जोहान्सबर्ग5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 284 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका को चौथे दिन जीत हासिल हुई। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 391 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज जवाब में 106 रन ही बना सका और ऑल आउट हो गया। टेंबा बावुमा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 171 रन स्कोर किए।
बावुमा 172 रन बना कर पवेलियन लौटे
चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 287/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 321 रन पर ऑल आउट हो गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान 172 रन बना कर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया। केशव महाराज 10, गेराल्ड कोएट्जी 9 और कागिसो रबाडा 16 रन बना कर आउट हुए।
वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स और जेसन होल्डर को दूसरी पारी में 3-3 विकेट मिले। वहीं, अल्जारी जोसफ को 2 और जेसन होल्डर-रेमोन रीफर को 1-1 विकेट मिले।
वेस्टइंडीज के 34 रन पर ही गिर गए थे 6 विकेट
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल हुई। पहले सेशन के आखिर तक टीम ने 34 रन पर छह विकेट खो दिए थे। क्रैग ब्रैथवेट 18, तेगनारायण चंद्रपॉल 2, रेमोन रीफर 0, रोस्टन चेज 0, जरेमिन ब्लैकवुड 4 और काइल मेयर्स 7 रन बना कर आउट हुए। जोशुआ डी सिल्वा और जेसन होल्डर ने पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन, वे भी जल्दी आउट हो गए। सिल्वा 34 और होल्डर 19 रन बना कर पवेलियन लौटे। अल्जारी जोसफ ने 18 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी दूसरी पारी में शानदार रही। साइमन हारमर और गेराल्ड कोएट्जी को 3-3 विकेट मिले। वहीं, केशव महाराज और कागिसो रबाडा को 2-2 सफलताएं मिली।
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 7 विकेट खो कर 287 रन बना लिए थे और साउथ अफ्रीका के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ 356 रन की बढ़त ले ली थी।
गेराल्ड कोएट्जी ने दोनों इनिंग्स में 3-3 विकेट लिए।
विकेट सेलिब्रेट करने में महाराज हुए चोटिल
साउथ अफ्रीका के स्पिनर को विकेट सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया। 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने काइल मेयर्स को आउट किया। केशव महाराज जैसे ही सेलिब्रेट करने लगे, उनकी एड़ी में दर्द उठ गया। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।
महाराज को 2 विकेट मिलें।
दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने बनाए थे 251 रन
शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज पहली पारी में 251 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए 9 रन जोड़कर 3 विकेट खो कर पहली पारी में 320 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफ्रीका ने 73 रन की बढ़त ले ली थी।
पहले दिन का खेल
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने 106 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई थी। एल्गर 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान तेम्बा बावुमा 3 चौकों की मदद से 64 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 320 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.