साउथ Vs वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी फाइनल: वेस्ट जोन दूसरे दिन 129 रनों पर गंवा दिए 7 विकेट; विधवत कावेरप्पा ने लिए 4 विकेट
चेन्नई25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधवत कावेरप्पा साउथ जोन से सफल गेंदबाज रहे।
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ और वेस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन गुरुवार को साउथ जोन के तेज गेंदबाजों ने स्टंप तक 129 रन के स्कोर पर सात विकेट लिए। वेस्ट जोन की टीम 129/7 के स्कोर के साथ अब भी साउथ जोन से 84 रनों से पीछे है।
इससे पहले साउथ जोन की टीम ने पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई थी। बुधवार को पहले दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ जोन ने 182 रन बनाए थे। वहीं गुरुवार को 182 रनों से आगे खेलते हुए 213 रन बनाए। वहीं वेस्ट जोन के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ और हार्विक देसाई ने 70 रन की पार्टनरशिप की इन दोनों के आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज पारी को संभाल नहीं सका। उसके बाद आए कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में रन नहीं बना सका। पृथ्वी शॉ ने 65 रन और हार्विक देसाई ने 21 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 65 रन बनाए।
27 रन के अंदर गिरे वेस्ट जाने के 6 विकेट
पृथ्वी और हार्विक के आउट होने के वेस्ट जोन के 6 विकेट 27 रन के अंदर गिर गए। हार्विक और पृथ्वी के बाद सूर्यकुमार यादव आउट हुए। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। वह छह गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए।
सूर्या के बाद क्रीज पर युवा स्टार सरफराज खान ने चार गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा 38 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। शम्स मुलानी खाता नहीं खोल पाए। स्टंप के समय अतित सेठ पांच और धर्मेंद्र सिंह जडेजा चार रन बनाकर नाबाद थे।
विधवत कावेरप्पा ने लिए चार विकेट
वहीं साउथ जोन की ओर से विधवत कावेरप्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए। विजय कुमार वैशाक ने 12 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा वासुकि कौशिक ने एक विकेट लिए।
विजय वैशाक ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.