साहा का कैच पकड़ने में 3 खिलाड़ी टकराए: सैमसन ने राशिद को 3 लगातार छक्के लगाए, बटलर पहली बार जीरो पर बोल्ड; मोमेंट्स
अहमदाबाद30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में 3 विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया।
मैच में राजस्थान के ओपनर जोस बटलर IPL करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए। संजू सैमसन ने गुजरात के नंबर-1 बॉलर राशिद खान को छक्कों की हैट्रिक लगाई। रिद्धिमान साहा का कैच पकड़ने में 3 प्लेयर्स टकरा गए। शुभमन गिल ने देवदत्त पड्डीकल का कैच छोड़ा और रन आउट होने से बाल-बाल बचे शिमरन हेटमायर ने राजस्थान को मैच जिता दिया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. कैच लेने में 3 प्लेयर्स टकराए
मैच के पहले ही ओवर में राजस्थान के 3 खिलाड़ी एक कैच पकड़ने के चक्कर में आपस में टकरा गए। पहले ही ओवर तीसरी बॉल ट्रेंट बोल्ट रिद्धिमान साहा को मिडिल स्टंप पर फेंकी। बॉल पिच पर ही हवा में बहुत ऊपर खड़ी हो गई। विकेटकीपर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर बॉल के नीचे आ गए।
तीनों खिलाड़ी कैच लेने की कोशिश में टकरा गए। बॉल उनसे टकराकर ट्रेंट बोल्ट के पास चली गए, उन्होंने कैच पूरा किया और रिद्धिमान साहा को बगैर खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।
रिद्धिमान साहा का कैच लेने की कोशिश में इस तरह 3 प्लेयर्स आपस में टकरा गए।
ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी में रिद्धिमान साहा का कैच पकड़ लिया।
2. शमी ने बटलर को पहला डक दिया
दूसरी पारी में तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल मोहम्मद शमी ने गुड लेंथ पर फेंकी। जोस बटलर स्कूप करने गए, लेकिन बॉल लेग स्टंप को लग गई। स्टंप बहुत दूर गया और बटलर को बगैर खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा। 2016 में मुंबई इंडियंस से IPL डेब्यू करने वाले बटलर का यह करियर में पहला ही डक है।
बटलर 84 IPL पारियों के बाद जीरो पर आउट हुए हैं। उनके बाद यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर (82) और एमएस धोनी (78) के नाम था।
जोस बटलर IPL करियर में पहली बार डक पर आउट हुए।
जोस बटलर का विकेट सेलिब्रेट करते मोहम्मद शमी।
3. गिल ने पड्डीकल का कैच छोड़ा
दूसरी पारी में गुजरात के गेंदबाजों ने नई गेंद से 2 विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया। मोहम्मद शमी ने 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर देवदत्त पड्डीकल की बैटिंग पर विकेट का चांस बनाया था। उन्होंने ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी, जो पड्डीकल के बैट से लगकर फर्स्ट स्लिप में चली गई।
फर्स्ट स्लिप में खड़े शुभमन गिल कैच पकड़ नहीं पाए और पड्डीकल 12 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। उन्होंने आगे पारी में हार्दिक पंड्या की बॉलिंग पर छक्का जड़ने के साथ 26 रन बनाए। गिल ने इससे पहले यशस्वी जायसवाल का शानदार कैच पकड़ा था।
शुभमन गिल ने देवदत्त पड्डीकल का आसान सा कैच छोड़ दिया था।
गिल ने स्लिप में ही यशस्वी जायसवाल का शानदार कैच पकड़ा था।
4. सैमसन ने राशिद को 3 लगातार छक्के लगाए
राजस्थान ने 178 रन के चेज में 55 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से संजू सैमसन ने शिमरन हेटमायर के साथ पार्टनरशिप कर टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर राशिद खान को 3 लगातार छक्के भी लगाए। वह इस सीजन ऐसा करने वाले पहले ही बैटर बने।
राशिद गुजरात के बेस्ट बॉलर हैं। 5 मैचों में 11 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की रेस में टॉप पर भी हैं। सैमसन ने अपनी पारी में कुल 6 छक्के लगाए, इनमें से 4 राशिद को ही लगाए। वह अंत में 18 साल के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद की बॉल पर छक्का मारने की कोशिश में कैच आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले वह 32 गेंदों पर 60 रन बना चुके थे।
संजू सैमसन ने राशिद खान के तीसरे ओवर में 3 लगातार छक्के लगाए।
राशिद खान को 18 साल के नूर अहमद ने आउट किया। नूर का यह डेब्यू IPL मैच था। उन्होंने पूरे मैच में एक ही विकेट लिया।
5. रनआउट होने से बचे हेटमायर ने मैच जिताया
26 गेंद पर 56 रन की नॉटआउट पारी खेलने वाले राजस्थान के शिमरन हेटमायर प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने ही आखिरी में ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के साथ पार्टनरशिप कर अपनी टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
हेटमायर पारी के 17वें ओवर में दूसरा रन लेने की कोशिश में रनआउट होने से बचे थे। उनका बैट अहम मौके पर क्रीज के अंदर आ गया था। अगर वह रनआउट हो जाते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।
हेटमायर ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए।
मैच जीतने के बाद शिमरन हेटमायर इस तरह सेलिब्रेट करते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.