सिंधु एशियाई चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में: ताइवानी खिलाड़ी पाई के खिलाफ दर्ज की जीत, 1 घंटे 17 मिनट चला मैच
- Hindi News
- Sports
- Sindhu Beats Taiwanese Player Pai Yu 18 21, 27 25, 21 9, Match Lasted 1 Hour 17 Minutes
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
महिला सिंगल्स के पहले राउंड में चौथी सीड सिंधु ने ताइवान की पाई यू पो को तीन गेम में 18-21, 27-25, 21-9 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच एक घंटे 17 मिनट तक मुकाबला चला।
5 मुकाबलों मे 4 बार पाई यू के खिलाफ जीतीं सिंधु
सिंधु और पाई यू पो पांचवीं बार आमने-सामने हुई थीं। सिंधु ने चौथी बार जीत हासिल की। अब सिंधु का सामना सिंगापुर की जसल्यन हुई से होगा। वहीं, साइना नेहवाल ने पहले राउंड में दक्षिण कोरिया की सिम यूजिन को 21-15, 17-21, 21-13 से हराया।
अब उनका सामना चीन की वांग झीयी से होगा। वहीं, पांचवी सीड लक्ष्य सेन को पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। भारत के लक्ष्य को चीन के ली शी फेंग ने 12-21, 21-10, 21-19 से हराया।
लक्ष्य सेन ने किया निराश
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता लक्ष्य चीन के गैरवरीय ली शी फेंग के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए। पांचवें वरीय भारतीय खिलाड़ी को पुरुष एकल के 56 मिनट तक चले मुकाबले में फेंग के खिलाफ 21-12 10-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को भी पहले दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ सीधे गेम में 17-21 13-21 से हार मिली।
वहीं, किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया के टीजे योंग एनजी को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 22-20 21-15 से हराया। वह अगले दौर में चीन के क्वालीफायर वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे।
इन भारतीयों ने गंवाए मुकाबले
आकर्षि कश्यप भी महिला एकल में जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची के खिलाफ 15-21 9-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। अश्विनी भट के और शिखा गौतम और सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी भी सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
अश्विनी और शिखा को अना चिंग यिक चियोंग और तियोह मेइ शिंग की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 19-21 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिमरन और रितिका को पियरी टेन और मुरलीथरन थिन्नाह की मलेशिया की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 15-21 11-21 से हार झेलनी पड़ी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.