सिडनी के पिंक टेस्ट का रंग फीका: ग्लेन मैक्ग्रा कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट उनकी पत्नी की याद में खेला जाएगा, खिलाड़ी पहनेंगे पिंक कैप
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Glenn McGrath Could Miss The Entire Pink Test He Helped Create After Testing Positive To COVID
सिडनी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले कोरोना का एक और मामला सामने आया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते वो अब सिडनी टेस्ट के शुरुआती दिनों में नजर नहीं आएंगे। मैक्ग्रा इस सीरीज के ब्रॉडकास्ट चैनल की कमेंट्री पैनल का हिस्सा है।
ग्लेन मैक्ग्रा और उनकी पत्नी जेन मैक्ग्रा की पुरानी तस्वीर
सिडनी टेस्ट मैक्ग्रा के लिए बहुत खास
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 जनवरी से एशेज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। ये पिंक बॉल टेस्ट होगा, जो मैक्ग्रा के लिए बहुत विशेष है। दरअसल, ये टेस्ट ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए खेला जाता है। इससे जमा हुई राशी को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों को दान की जाती है। बता दें कि मैक्ग्रा की पत्नी (जेन मैक्ग्रा) का निधन भी ब्रेस्ट कैंसर से हुआ था।
टेस्ट मैच के तीसरे दिन को ‘जेन मैक्ग्रा डे’ के नाम से जाना जाता है। जेन का 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हुआ था। इसके बाद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सिडनी में पिंक टेस्ट कराया जाने लगा। यह ग्लेन मैक्ग्रा का होम ग्राउंड है।
2005 में हुई थी फाउंडेशन की स्थापना
2005 में ग्लेन और उनकी पत्नी जेन ने फाउंडेशन की स्थापना की थी, लेकिन इसके 3 साल बाद जेन का निधन हो गया। इस जागरूकता अभियान को सपोर्ट करने के लिए फैंस गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी पिंक कलर की कैप भेंट की जाती है और मैच के दौरान पांचों दिन पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग में रंगा होता है।
तीसरे दिन मैदान पर आएंगे नजर
मैक्ग्रा कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद वह पहले दो दिन तक इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि उनके तीसरे दिन टेस्ट से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ऐसा तभी होगा जब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आएगी।
लगातार सामने आ रहे हैं केस
ग्लेन मैक्ग्रा के पॉजिटिव होने के पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद कोरोना के कई मामले सामने आए थे। बिग बैश लीग (BBL) में जहां 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए थे, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। BBL टीम सिडनी थंडर्स के 4 खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है। वहीं, मेलबर्न स्टार्स ने कहा कि उनके 7 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया है। ट्रेविस हेड भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सिडनी टेस्ट से हट गए हैं और उनके स्थान पर टीम में उस्मान ख्वाजा को टीम शामिल किया गया है।
ट्रेनिंग सेशन कैंसिल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिलवरवुड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही टीम का एक नेट बॉलर भी कोरोना की चपेट में आ गया है, जिसके चलते रविवार को होने वाला ट्रेनिंग सेशन भी कैंसिल कर दिया गया। एशेज सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 3-0 से पीछे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.