Updated News Around the World

सीरीज बचाने उतरेगा भारत: हेमिल्टन में दूसरा वनडे आज, यहां 13 साल से नहीं मिली कोई जीत

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sanju Samson Shikhar Dhawan; India Vs New Zealand ODI Auckland LIVE Score Updates; Shreyas Iyer Suryakumar Yadav Washington Sundar | IND NZ Playing 11

हेमिल्टन8 मिनट पहले

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हेमिल्टन में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो की भिड़ंत है। इस मैच में हार का मतलब सीरीज से हाथ धोना होगा।

हेमिल्टन का सिडन पार्क भारतीय टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है। इस स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड को आगे विस्तार से देखेंगे। इसके अलावा वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग XI भी जानेंगे। सबसे पहले भारत-न्यूजीलैंड पिछले 5 वनडे मुकाबलों के नतीजे देख लेते हैं।

मैच के दौरान बारिश की आशंकायह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे और हेमिल्टन के समय के अनुसार दोपहर 2ः30 बजे शुरू होना है। वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक रविवार को हेमिल्टन में बारिश की संभावना 40% से 68% तक है। वहां दोपहर 2 से 3, शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60% से ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

बाद में बैटिंग करना फायदेमंदहेमिल्टन के सिडन पार्क में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रहती है। यहां अब तक 37 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 13 में पहले बैटिंग करने वाली और 22 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

हेमिल्टन में वनडे मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं, 8 बार 270 से 300 रन के बीच का स्कोर बना है। यहां दो बार 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया जा चुका है।

2007 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 350 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की थी। कीवी टीम ने 2020 में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 348 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

अब जान लेते हैं यहां भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है
भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सात वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां इकलौती जीत 2009 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था।

यानी भारत को अगर मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करनी है तो उसे 13 साल पुराने इतिहास को दोहराना पड़ेगा। 2009 के बाद से हमारी टीम ने यहां लगातार चार मैच गंवाए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।

भारतः शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsUpdate is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.