सुंदर ने पकड़ा फ्लाइंग कैच: ईशान किशन का रॉकेट थ्रो, कनफ्यूजन में कॉन्वे ने टपकाया कैच; देखें पहले टी-20 के टॉप मोमेंट्स
रांची25 मिनट पहले
धोनी के शहर रांची में भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया। टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया। शुक्रवार शाम को उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में कई रोचक मोमेंट देखने को मिले। वॉशिंगटन सुंदर के सुपर कैच के साथ-साथ ईशान किशन का डायरेक्ट थ्रो हमें लंबे समय तक याद रहने वाले हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा ओवर किया जिसे वे खुद जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। चलिए ऐसे ही तमाम लम्हों से एक बार फिर गुजर लेते हैं…
1. धोनी पवेलियन में पहुंचने धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मैच देखने पहुंचे। वे अपने ही नाम पर रखे गए पवेलियन के VIP लाउंज में बैठे थे।
धोनी पवेलियन की तस्वीर।
वाशिंगटन का अति सुंदर कैच
टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 4 ओवर में 37 रन बना लिए थे। ऐसे में कप्तान पंड्या ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। बैटर फिन एलेन ने ओवर की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। हालांकि, सुंदर ने अगली ही गेंद पर हिसाब बराबर कर दिया। उन्होंने एलेन को डीप मिडविकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। इस ओवर का रोमांच यही समाप्त नहीं हुआ।
ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने मार्क चैपमैन को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। सुंदर की स्लोअर बॉल को लेफ्ट हैंड बल्लेबाज चैपमैन पुश करना चाहते थे। लेकिन शॉट संभाल नहीं सके और गेंद सामने की ओर हवा में चली गई। सुंदर ने दायीं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। चैपमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
सुंदर ने चैपमैन का कमाल का कैच पकड़ा। चैपमैन शून्य पर आउट हुए।
ईशान किशन ने किया डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट
18वें ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे थे। ओवर की 5वीं बॉल डेरिल मिचेल के पैड से लगकर शार्ट लेग की दिशा में गई। दूसरी छोर पर खड़े माइकल ब्रेसवेल एक रन चुराने की कोशिश में दौड़ पड़े। इस बीच विकेटकीपरिंग कर रहे ईशान किशन ने पीछे भागते हुए बॉल पकड़ी और शार्ट लेग से स्टंप पर कमाल का डायरेक्ट थ्रो मार दिया। ब्रेसवेल रन आउट हो गए।
ईशान किशन ने शार्ट लेग से कमाल का थ्रो किया।
अर्शदीप के एक ओवर में लगातार 3 छक्के
पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अर्शदीप को मिली। मिचेल ने पहली गेंद पर छक्का जमा दिया। यह नो बॉल थी। मिचेल ने अर्शदीप दूसरी और तीसरी बॉल पर भी छक्के जमाए। वे यहीं नहीं रुके ओवर की चौथी बॉल पर एक चौका भी जड़ा। इस ओवर से 27 रन आए और न्यूजीलैंड का स्कोर 176 रन पहुंच गया। इसी ओवर ने मैच में अंतर पैदा कर दिया। एक समय लग रहा था कि कीवी टीम 150-155 रन ही बना सकेगी।
अर्शदीप ने कीवी पारी के आखिरी ओवर में 27 रन खर्च किए।
ब्रेसवेल ने रन आउट का हिसाब बोल्ड कर चुकाया
भारतीय पारी के दूसरे ही ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन से अपना हिसाब बराबर कर दिया। किशन ने उन्हें रनआउट किया था। ब्रेसवेल ने किशन को बोल्ड मारा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ब्रेसवेल ने ईशान किशन को कुछ इस प्रकार बोल्ड मारा।
पहले आप…पहले आप के चक्कर में टपकाया कैच
14वें ओवर की 5वीं बॉल पर ड्वेन कॉन्वे और ईश सोढ़ी ने पहले आप…पहले आप के कनफ्यूजन में सुंदर का कैच टपका दिया। सुंदर इस बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर फाइन लेग के ऊपर खड़ी हो गई। ऐसे में विकेटकीपर कॉन्वे कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़े। दूसरी ओर से ईश सोढी भी बॉल की ओर आए। ऐसा लगा कि कॉन्वे अटैम्प्ट करेंगे, लेकिन सोढ़ी आगे बढ़ गए। दोनों के कनफ्यूजन में बॉल जमीन पर गिर गई। इस बीच सुंदर ने दो रन चुरा लिया।
अगले ही ओवर की दूसरी बॉल पर मार्क चैपमैन ने लॉन्ग ऑफ पर दीपक हुड्डा का कैच छोड़ा। इतना ही नहीं, आखिरी ओवर में ईश साढ़ी ने मिड ऑफ में सुंदर का कैच छोड़ा।
फर्ग्युसन की बाउंसर पर लड़खड़ाए सुंदर
भारतीय पारी के 20वें ओवर में तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने वाशिंगटन सुंदर को करारी बाउंसर मारी। जिससे सुंदर लड़खड़ा गए। गनीमत की बात है कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी। अगली ही बॉल पर सुंदर ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया। वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके लेकिन बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीता।
फर्ग्युसन की बाउंसर पर कुछ इस तरह लड़खड़ाए सुंदर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.