सुयश ने पहले IPL मैच में 3 विकेट लिए: प्लेइंग-11 में नहीं थे, इम्पैक्ट प्लेयर बने; एक भी लिस्ट-ए या टी-20 मैच नहीं खेला था
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने डेब्यू मैच में तीन अहम विकेट लिए। सुयश का यह ड्रीम डेब्यू भी कहा जा सकता है। बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को बाहर भेज कर लेग स्पिनर सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। बेंगलुरु के खिलाफ जीत में सुयश ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।
पहला ओवर तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने अनुज रावत और दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेज दिया। फिर तीसरे ओवर में कर्ण शर्मा को भी कैच आउट कराया। इस तरह उन्होंने तीन अहम विकेट लिए।
सुयश का पहला कॉम्पिटिटिव क्रिकेट मैच था
सुयश शर्मा पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। उनकी उम्र 19 साल है। वह लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं, और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में KKR ने इस इंडियन मिस्ट्री स्पिनर पर दांव लगाया था और उनके बेस प्राइज में 20 लाख में खरीदा था। सुयश दिल्ली के रहने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने कोई लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी-20 मैच नहीं खेला था। यह उनका पहला कॉम्पिटिटिव क्रिकेट मैच था। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं।
सुयश ने पहले ही मैच में बड़े खिलाड़ियों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया-नीतीश राणा
KKR के कप्तान नीतीश राणा ने कहा, प्री-टूर्नामेंट कैंप में सुयश से मिलने से पहले उन्होंने उनसे बातचीत भी नहीं की थी। वह हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं। उसने पहले ही मैच में बड़े खिलाड़ियों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। जरूरत पड़ने पर हमेशा उन्हें तीसरे स्पिनर के तौर पर आजमाया जाएगा। केकेआर की जीत के बाद हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, हमने उसे (सुयश) ट्रायल मैचों में देखा है। उनके पास अनुभव नहीं था, और उसे चुनना बहुत कठिन था। लेकिन, उसने निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाजी की।
सुयश शर्मा ने अनुज रावत को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया।
KKR की यह इस सीजन में पहली जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। ईडन गार्डन मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में RCB 17.4 ओवर में 123 रन ही बना सकी। कोलकाता से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने 29 बॉल पर 68 रन की गेम चेंजिंग पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में वरुण चक्रवर्ती ने 4, सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नरेन ने 2 विकेट लेकर RCB को खुलकर खेलने ही नहीं दिया। KKR की यह इस सीजन में पहली जीत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.