सेंचुरियन की जीत का जश्न: विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने सेंचुरियन की ऐतिहासिक जीत के बाद किया डांस, वीडियो वायरल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa India India’s Historic Test Win Against South Africa In Centurion Virat Kohli Rahul Dravid Dance Video Goes Viral
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया। कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की टेस्ट में पहली जीत है। द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ बतौर कोच सेंचुरियन टेस्ट करियर का पहला मैच था।
यह जीत कोच द्रविड़ और कैप्टन कोहली के लिए कितना मायने रखता है, इसका अंदाजा जीत के बाद साउथ अफ्रीका में होटल कर्मचारियों के साथ डांस से लगाया जा सकता है। जीत के बाद दोनों जमकर होटल कर्मचारियों के साथ डांस किए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने द्रविड़ के डांस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि कैप्टन और कोच को एक साथ डांस करना अच्छा लग रहा है।
अश्विन, पुजारा और सिराज का डांस वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद सिराज के डांस का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दिख रहा है कि सिराज और अश्विन दोनों शर्मीले पुजारा को भी थिरकने के बाद मजबूर कर देते हैं। इस वीडियो को आर अश्विन ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था ‘मैच के बाद की तस्वीरें पोस्ट करने की परंपरा काफी बोरिंग हो गई हैं, इसलिए पुजारा ने फैसला किया कि वह पहली बार डांस के साथ इसे यादगार बनाएंगे। साथ में हैं मोहम्मद सिराज और आपका अपना अश्विन… शानदार जीत।’
मैच के दौरान कोहली के डांस का भी वीडियो हुआ है वायरल
टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में जीत के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के दौरान जब भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, तो खुशी में कोहली कई बार डांस करते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक वीडियो में वह पुजारा के सामने डांस कर रहे हैं और पुजारा यह देखकर मुस्करा रहे हैं।
सेंचुरियन में भारत की पहली जीत
भारत की सेंचुरियन में यह पहली जीत भी है। साथ ही भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा ग्राउंड पर टेस्ट जीतने के ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वहीं सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका सात साल बाद किसी टीम से हारा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका को यहां 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ा भारत
भारत का इस साल की 8 वीं जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम भी बन गई है। इस टेस्ट से पहले भारत और पाकिस्तान 7-7 मैच जीतकर बराबरी पर थे। इंग्लैंड के नाम चार जीत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.