सेमी से पहले बोले बटलर- भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहता: सूर्यकुमार को बताया बैटर ऑफ द टूर्नामेंट
एडिलेड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेमफाइनल मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले कहा है कि वे भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला नहीं देखना चाहते हैं।
32 साल के बटलर ने इस समय टॉप फॉर्म पर चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बैटर ऑफ द टूर्नामेंट बताया।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
आगे पढ़ेंगे कि बटलर ने क्या कहा। उससे पहले एक नजर डालिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके अब तक के प्रदर्शन पर…
भारत-पाकिस्तान फाइनल की संभावनाओं पर क्या कहा…
‘मैं बिल्कुल ऐसा नहीं चाहता हूं। जब से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है तब से भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले की चर्चाएं तेज हैं।
सूर्य के खिलाफ रणनीति- उसे आउट करने के लिए एक अच्छी गेंद चाहिए
सूर्यकुमार यादव पर बटलर ने कहा- वह बैटर ऑफ द टूर्नामेंट है। उनके खिलाफ अपनी रणनीति बताते हुए बटलर कहते हैं- ‘किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के लिए एक अच्छी गेंद की आवश्यकता होती है।’
यहां बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतकीय पारी सहित 225 रन बनाए हैं।
अब देखिए, सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.