सेरेना US ओपन के तीसरे दौर में: दूसरी सीड कोंटेविट को हराया, 2021 की रनरअप फर्नांडीज और सेमीफाइनलिस्ट सक्कारी बाहर
- Hindi News
- Sports
- US Open 2022; Serena Williams Defeats World No.2 Anett Kontaveit Of Estonia
न्यूयार्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अब ऑस्ट्रेलिया की आयला टोमीयानवीच से सामना।
US ओपन के बाद संन्यास का ऐलान करने जा रही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अपना आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट खेल रही 40 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरी सीड एनेट कोंटेविट को 7-6 (4), 2-6, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अमेरिकी स्टार का सफर जारी है। वे अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की आयला टोमीयानवीच का सामना करेंगी।
वरीय खिलाड़ियों का हारना जारी
इस ग्रैंड स्लैम में विमेंस सिंगल्स की वरीय खिलाड़ियों के हारकर बाहर होने का क्रम जारी है। चौथे दिन पिछले सीजन 2021 की रनरअप लेला फर्नांडीज और सेमीफाइनलिस्ट मारिया सक्कारी दूसरे दौर से बाहर हो गईं। इससे पहले पिछली दो चैंपियन नाओमी ओसाका और एम्मा राडुकानू पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
एक साल पहले फाइनल में राडुकानू से हारने वाली 14वीं वरीय फर्नांडीज को ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया। जबकि सक्कारी को दूसरे दौर में चीन के वांग शियू ने 3-6, 7-5, 7-5 से हराया।
12वीं वरीय प्राप्त कोको गॉफ और 20वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को आगे बढ़ने में परेशानी नहीं हुई। अमेरिका की दोनों खिलाड़ी तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी। गॉफ ने एलेना गैब्रिएला रुसे को 6-2, 7-6 (4) से, जबकि US ओपन 2017 की उपविजेता कीज़ ने कैमिली जियोर्गी को 6-4, 5-7, 7-6 (6) से हराया।
मरे की जबर्दस्त वापसी, मेदवेदेव भी जीते
मेंस सिंगल्स में एंडी मरे और मेदवेदेव अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंचे। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिका के एमिलियो नवा को 5-7, 6-3, 6-1, 6-0 से हराया। उनका अगला मुकाबला अब 13वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बैरेट्टिनी से होगा।
रूसी के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने फ्रांस के आथर रिंडरकिंच को 6-2, 7-5, 6-3 से हराया। एक अन्य मैच में निक किर्गियोस ने फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी को 7-6 (3), 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.