सेविला ने 7वीं बार जीता यूरोपा लीग का खिताब: फाइनल में पेनल्टी शूटआउट पर गोल कर रोमा को हराया, मोरिन्हो ने फेंका सिल्वर मेडल
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेविला सात बार फाइनल में पहुंची थी, और हर बार चैंपियन बनी।
स्पेन के क्लब सेविला ने बुधवार को फाइनल मुकाबले में इटली के क्लब रोमा को हराकर सातवीं बार UEFA यूरोपा लीग का खिताब जीता। बुडापेस्ट में एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में सेविला ने 4-1 से जीत दर्ज की।
सेविला की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी, वहीं रोमा का यह दूसरा फाइनल मुकाबला था। रोमा की टीम 1991 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। पिछली बार भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।
रोमा के मैनचिनी ने किया ओन गोल
मैच में रोमा के लिए पाउलो डाइबाला ने पहला गोल 34वें मिनट में किया। दूसरे हाफ में रोमा के अनुभवी खिलाड़ी जिआनलुका मैनचिनी ने 55वें मिनट में ओन गोल कर दिया। गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में डाल दिया। उनके इस गोल की बदौलत सेविला ने मैच में वापसी कर ली और स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया।
सेविला लीग की सबसे सफल टीम है। उनसे सबसे ज्यादा सात बार टाइटल जीता है। सेविला साल 2006, 2007, 2014, 2015, 2016, 2020 और 2023 में चैंपियन बनी।
सेविला के गोलकीपर ने टीम को दिलाई जीत
निर्धारित 90 मिनट तक मैच जब 1-1 की बराबरी पर छूटा। मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। वहां भी कोई गोल नहीं हुआ। ऐसे में मैच शूटआउट में पहुंच गया। पेनल्टी शूटआउट में सेविला के गोलकीपर यासिन बूनो ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो सेव किया।
अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने सेविला के लिए विनिंग पेनल्टी किया। मोंटिएल ने पिछले साल के अंत में भी अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्ड कप में विनिंग पेनल्टी किक की थी। रोमा के लिए जियानलुका मेनसिनी और रोजर इबानेज गोल करने में नाकाम रहे।
मोरिन्हो ने फेंका सिल्वर मेडल
हार के बाद रोमा के मैनेजर जोस मोरिन्हो काफी निराश दिखे। उन्होंने सेविला के खिलाफ हार के बाद मिले सिल्वर मेडल को स्वीकार नहीं किया और उसे क्राउड की ओर फेंक दिया।
रोमा के मैनेजर जोस मोरिन्हो ने हार के बाद सिल्वर मेडल लेकर स्टेडियम में बैठे एक फैन की ओर फेंक दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.