सोचा गोल्ड जीत गई, मिला सिल्वर: नीदरलैंड की साइक्लिस्ट ने गफलत में जश्न भी मना लिया, 15 सेकंड पहले ऑस्ट्रिया की एथलीट जीत चुकी थी रेस
टोक्योएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीदरलैंड्स की साइक्लिस्ट एनेमिएक वेन व्ल्युटन रेस खत्म करने के बाद खुशी का इजहार करती हुईं। वेन को बाद में पता चला कि उन्होंने गोल्ड नहीं सिल्वर जीता है।
ओलिंपिक जैसे मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले हर एथलीट को पता होता है कि उसका परफॉर्मेंस कैसा रहा है और अगर उसने मेडल जीता है तो कौन सा मेडल जीता है। लेकिन, टोक्यो ओलिंपिक में सोमवार को नीदरलैंड्स की साइक्लिस्ट एनेमिएक वेन व्ल्युटन के साथ गफलत हो गई। विमेंस रोड रेस में जब वे फिनिश लाइन पर पहुंची तो उन्हें लगा कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने खुशी में हवा में हाथ भी लहरा दिए। लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्हें पता चल गया कि उन्होंने गोल्ड नहीं सिल्वर जीता है। इसके बाद वे अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सकीं।
दरअसल वेन व्ल्युटन से 15 सेकंड पहले ही ऑस्ट्रिया की एना केइसनोफर ने रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया था। नीदरलैंड की साइक्लिस्ट इस कदर निराश हो गईं कि रेस खत्म करने के बाद रोने लगीं।
वेन के सपोर्ट स्टाफ को भी लगा कि उन्होंने ही गोल्ड जीता है।
अपनी बेवकूफी पर रोना आया
वेन व्ल्युटन ने बाद में बताया- प्रोफेशनल रेस की तरह ओलिंपिक में हमारे पास रेडियो असिस्टेंस नहीं होता है। इसलिए मुझे नहीं पता था कि केइसनोफर रेस पूरी कर चुकी हैं। सब कुछ जानने पर मुझे लगा कि मैं कितनी बड़ी बेवकूफ हूं।
साथियों को भी लगा कि वेन व्ल्युटन ने गोल्ड जीता है
वेन व्ल्युटन ही नहीं उनके टीम के सपोर्ट स्टाफ भी इस गलतफहमी में थे कि उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इतना ही नहीं कई अन्य पार्टिसिपेंट भी यही समझ रही थीं कि गोल्ड नीदरलैंड की साइक्लिस्ट ने जीता है। ब्रिटेन की साइक्लिस्ट लिजी डिगनान ने तो रेस के बाद बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा- वेन व्ल्युटन इस इवेंट की सबसे दमदार खिलाड़ी थीं। वे जीत डिजर्व करती हैं। बाद में उन्हें भी पता चला कि गोल्ड मेडल वेन व्ल्युटन ने नहीं बल्कि एना केइसनोफर ने जीता है।
विमेंस रोड रेस की मेडलिस्ट। सिल्वर जीतने वालीं वेन सबसे बाएं।
सिल्वर भी कम नहीं, ये मेरा पहला मेडल
हालांकि वेन इसके बावजूद अपनी उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरा गोल था कि मैं अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दूं और मैं इसमें कामयाब रही हूं। मेरे साथ जो हुआ, उसके बारे में मैं विचार कर सकती हूं लेकिन सच ये है कि मेरी फॉर्म शानदार चल रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस इस फॉर्म के साथ ही गोल्ड भी जीत सकती हूं। उन्होंने कहा-मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं। माना कि गोल्ड मेडल नहीं जीता लेकिन ये सिल्वर मेडल है और ये मेरा पहला ओलंपिक मेडल है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.