स्कैन के लिए हॉस्पिटल पहुंचे रवींद्र जडेजा: फील्डिंग के दौरान घुटने में लगी थी चोट, BCCI अधिकारी ने कहा- रिपोर्ट सामने आने के बाद मुहैया कराई जाएगी बाकी जानकारी
लीड्स4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में मिली एक शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने की चोट की वजह से स्कैन के लिए लीड्स के एक अस्पताल ले जाया गया।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में फील्डिंग करते समय जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि चोट कितनी गंभीर है इस बात का पता स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पाएगा। इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़े एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘जडेजा का स्कैन करवाया गया है। बाकी जानकारी स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुहैया करवाई जाएगी।’
लीड्स टेस्ट में जडेजा ने 2 विकेट लेने के साथ दोनों पारियों में मिलाकर कुल 34 रन बनाए थे।
जडेजा ने शेयर की फोटो
रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अस्पताल में मौजूद हैं और उन्होंने मरीजों वाले कपड़े भी पहने हुए हैं। अब जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इस बात का पता तो स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चल पाएगा। 30 अगस्त को टीम इंडिया लंदन के लिए रवाना होगी और अगर रवींद्र जडेजा की चोट गंभीर नहीं हुई तो वह भी टीम के साथ जाएंगे। वैसे जडेजा का अस्पताल पहुंचना और स्कैन कराना टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
2 सितंबर से चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंच के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से किंग्टन ओवल में खेला जाएगा। किंग्टन ओवल की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे कप्तान विराट कोहली जरुर यह चाहेंगे कि जडेजा की स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आए और वह मैच में खेल सके। तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए एक पारी और 76 रनों से जीता था। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.