स्टार टेनिस खिलाड़ी कासातकिना निकली लेस्बियन: रूस में गैर-पारंपरिक यौन संबंधों पर लगा बैन, दारिया बोलीं- इसके खिलाफ आवाज उठनी चाहिए
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दारिया ने वीडियो के एक घंटे बाद यह फोटो भी पोस्ट की।
वर्ल्ड नंबर-12 टेनिस खिलाड़ी दारिया कासातकिना को उनके देश रूस में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 25 साल की इस खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि वे लेसबियन थी। सोमवार को दारिया ने एक यू-ट्यूब चैनल पर अपनी बात रखी। स्टार प्लेयर का यह बयान रूस के उस कानून पर आया है, जिसमें गैर-पारंपरिक यौन संबंधों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
यानि रूस में पब्लिकली गे, लेस्बियन संबंधों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 2013 से ही देश में समलैंगिकों के प्रचार को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस वीडियो के बाद कासातकिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक अन्य महिला के साथ फोटो भी पोस्ट की है।
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में डारिया ने कहा कि ऐसे कई विषय हैं, जो प्रतिबंधित हैं लेकिन फिर भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। वे कहते हैं कि ऐसे लोगों को कोठरी में रहना चाहिए। जब तक आप बाहर नहीं आएंगे लोग ऐसा ही व्यवहार करेंगे।
फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विटेक से हारकर बाहर हुई थीं।
महिला फुटबॉलर कार्पोवा ने भी खुद को लेसबियन बताया था
इस माह की शुरुआत में रसियन फुटबॉलर नादिया कर्पोवा ने अपनी सेक्सुअलिटी पर पब्लिकली बात की थी। कासातकिना ने कहा कि मैं उसके लिए खुश हूं, लेकिन अन्य लोगों को खासकर लड़कियों को यह जानने की जरूरत है। उन युवाओं को आपके समर्थन की जरूरत है जिनके लिए समाज में कठिन समय है। मुझे भरोसा है कि खेल सहित अन्य क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोग इस पर बात करें और उनकी मदद करें।
रूस की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी हैं दारिया कासातकिना।
फ्रेंच ओपन में इगा स्विटेक से हारी थीं दारिया
दारिया कासातकिना पिछले मई-जून में खेले गए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की सेमीफाइनलिस्ट रही हैं। वे 2020 की चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक से सेमीफाइनल मुकाबला 6-2, 6-1 से हार गई थीं। वे वर्तमान में रूस की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिंगल्स में चार डब्ल्यूटीए टूर खिताब और डबल्स में एक खिताब जीता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.