स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना का 27वां खिताब: एस्पेनयोल को 4-2 से हरा पॉइंट टेबल में 85 अंकों के साथ टॉप पर
- Hindi News
- Sports
- Spanish League LA LIGA 2023 Barcelona Wins For 1st Time Since 2019, 27th Over All Lewandowski Espanyol Alejandro Balde And Jules Koundé Real Madrid.
बार्सिलोना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बार्सिलोना स्पैनिश लीग ला लिगा सबसे ज्यादा बार जीतने वाली दूसरी टीम है। रियल मैड्रिड ने 35 बार खिताब जीता है।
स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए मुकाबले में एस्पेनयोल को 4-2 से हरा कर 27वीं बार खिताब जीत लिया है। बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने दो गोल किए, जबकि अलेजांद्रो बाल्डे और जूल्स कुंडे ने टीम के लिए एक- एक गोल किए।
लेवांडोव्स्की ने मैच के 11वें मिनट में एलेजांद्रो बाल्डे के पास पर गोल कर टीम का खाता खोला। वहीं नौ मिनट बाद 19 साल के एलेजांद्रो बाल्डे ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। उनका लीग में यह पहला गोल था। वहीं 40वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने राफिन्हा के पास को गोल में तब्दील कर टीम का तीसरा और अपना दूसरा गोल किया। इस गोल के साथ लेवांडोव्स्की के लीग में 21 गोल गए। वह इस सीजन में लीग में सबसे ज्यादा गोल करने में टॉप पर पहुंच गए। वहीं मैच के 53वें मिनट में जूल्स कुंडे ने टीम के लिए चौथा गोल किया। वहीं एस्पेनयोल के लिए जेवी पुआडो और जोसेलु ने दो गोल कर जीत के अंतर को कम किया।
लेवांडोव्स्की ला लिगा में 21 गोल हो गए हैं। इस सीजन में गोल करने के मामले में वह टॉप पर पहुंच गए हैं।
एस्पेनयोल के फैंस ग्राउंड में घुसने की कोशिश, टला बड़ा हादसा
वहीं इस जीत के बाद बार्सिलोना के खिलाड़ियों को एस्पेनयोल के फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा। जब बर्सिलोना के खिलाड़ी जीत के बाद ग्राउंड के सेंटर पर खुशी मना रहे थे, तो कुछ फैंस ग्राउंड के अंदर घुसने का प्रयास किया और खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर करने की कोशिश की। वहीं समय रहते हुए सुरक्षा गार्ड ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों को सुरक्षित लॉकर रूम तक लेकर गए और बड़ा हादसा होने से बच गया।
4 गेम शेष रहते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर
बार्सिलोना एस्पेनयोल को हराने के साथ ही 4 गेम शेष रहते ही टॉप पर पहुंच गई है। बार्सिलोना के 34 मैचों में 85 अंक हो गए हैं। वह मैड्रिड से 14 अंक से आगे हैं। रियल मैड्रिड को शनिवार को खेले गए मैच में गेटावे से 1 गोल से हार का सामना करना पड़ा था। उसके 34 मैचों में 71 पॉइंट हैं।
बार्सिलोना की यह 2019 के बाद ला लिगा में पहला खिताब है।
बार्सिलोना की यह 2019 के बाद ला लिगा का पहला खिताब है। वहीं 2020 में रियल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा। वहीं 2021 में पर तीसरे स्थान रहा। एटलेटिको पहले और रियल मैड्रिड दूसरे स्थान पर रहा। जबकि पिछले साल रियल मैड्रिड ने खिताब अपने नाम किया था और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर रहा।
बार्सिलोना की यह 2019 के बाद ला लिगा का पहला खिताब है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.