स्पोंसर नहीं मिला तो बल्ले पर धोनी का नाम लिखा: यूपी वॉरियर्ज की किरण नवगिरे धोनी का नाम लिखकर बल्लेबाजी करने उतरी, जड़ दी फिफ्टी
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किरण नवगिरे ने 43 बाॅल में 53 रन बनाए।
WPL यानी विमेंस प्रीमियर में यूपी वॉरियर्ज की बैटर किरण नवगिरे को अपने बैट के लिए स्पोंसर नहीं मिला। नवगिरे ने इस वजह से अपने बल्ले पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिख कर बल्लेबाजी करने उतरी। नवगिरे ने 43 बॉल में 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
नवगिरे ने बल्ले पर महेंद्र सिंह धोनी का शॉर्ट फॉर्म में नाम MSD और उनका जर्सी नंबर 07 लिख कर बल्लेबाजी करने उतरी थी। उन्होंने धोनी का नाम बैट के पिछले हिस्से पर लिखा था।
सोशल मीडिया पर भी धोनी का फोटो
किरण नवगिरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी धोनी का फोटो लगा रखा है। नवगिरे इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में एमएस धोनी का फोटो लगा रखा है। नवगिरे के इंस्टाग्राम पर 4500 से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।
किरण नवगिरे का इंस्टाग्राम अकाउंट।
टीम ने पॉवरप्ले में ही गवां दिए थे 3 विकेट, फिर नवगिरे ने संभाला
170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे ने यहां से पारी संभाली, उन्होंने 53 रन बनाए। नवगिरे के बाद हैरिस और एक्लेस्टन ने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच पलटकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यूपी की बाकी बैटर्स में एलिसा हीली 7, श्वेता सेहरावत 5, ताहलिया मैक्ग्रा 0, दीप्ति शर्मा 11, सिमरन शेख 0 और देविका वैद्य 4 रन बनाकर आउट हुईं।
यूपी वॉरियर्ज ने 30 लाख रुपए में खरीदा
सोलापुर, महाराष्ट्र में जन्मी किरण विमेंस प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश वॉरियर्स के लिए खेल रही हैं। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। वे महाराष्ट्र से है लेकिन, डोमेस्टिक क्रिकेट में वें नागालैंड की टीम से खेलती है।
2022 में भारत के लिए किया था डेब्यू
नवगिरे ने भारत के लिए सितम्बर 2022 में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। डेब्यू में वें 7 रन बना कर आउट हो गई थी।
गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया
WPL शुरू होने से पहले जियो सिनेमा से बात करते हुए किरण नवगिरे ने कहा था कि मैंने धोनी को देखने के बाद ही क्रिकेट खेला शुरू किया। जब धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया, तब से मैंने उन्हें ही फॉलो किया है। मुझे पता नहीं था की विमेंस क्रिकेट जैसी भी कोई चीज होती है। मैंने तो गांव के लड़को के साथ कैजुअली क्रिकेट खेला शुरू कर दिया था। इसके बाद मुझे इस स्पोर्ट से प्यार हो गया।
3 विकेट से जीता यूपी
विमेंस प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया। गुजरता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 169 रन बनाए। जवाब में यूपी ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज किया। यूपी को आखिरी 18 बॉल पर 53 रन की जरूरत थी। टीम की बैटर ग्रैस हैरिस ने आक्रामक फिफ्टी जड़ी और यूपी को जीत दिला दी। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। गुजरात से किम गार्थ ने 5 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.