- Hindi News
- Sports
- In The Final, The Player Of Thailand Defeated The Player 21 6, 21 18 In Straight Sets, The PM Congratulated
स्विट्जरलैंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बुसानन ओंगबामरंगफान को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 2022 में यह सिंधु का दूसरा खिताब है। इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरंगफान को 21-16, 21-8 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।
सिंधु ने जीता साल का दूसरा खिताब
इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बाद सिंधु का यह दूसरा खिताब है। इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रहीं डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की यह यह 17 मुकाबलों में बुसानन पर 16वीं जीत थी। 2019 के हॉन्गकॉन्ग ओपन में केवल एक बार वह इस थाई खिलाड़ी से हारी थीं। सिंधु पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।
आक्रामक होकर खेलीं सिंधु
सिंधु ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बुसानन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया। गेम अंतराल के समय सिंधु 11-9 से आगे थीं। इसके बाद सिंधु ने लगातार प्वाइंट्स लेकर चार गेम प्वाइंट्स हासिल किए। फिर बुसानन एक शॉट के वाइड होने पर सिंधु ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु काफी आक्रामक होकर खेलीं, जिसका थाई खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। सिंधु ने आसानी से दूसरा गेम जीतते हुए केवल 49 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
PM और खेल मंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को स्विस ओपन जीतने पर बधाई देते हुए रविवार को कहा कि उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को प्रेरित करती हैं। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी सिंधु को बधाई दी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.