हरभजन सिंह का धोनी पर आरोप: रिटायरमेंट के बाद भज्जी बोले- टीम से निकाले जाने का धोनी से नहीं मिला कोई जवाब
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Harbhajan Singh’s Allegation On Dhoni After Retirement, Bhajji Said – Dhoni Did Not Get Any Answer For His Removal From The Team India
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की थी। संन्यास के बाद भज्जी ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया, इसका कारण किसी ने नहीं बताया। भज्जी ने कहा, ‘जब टीम में सिलेक्शन नहीं हो रहा था, मैने अपनी बात कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने भी रखी, लेकिन उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। तब मैं समझ गया कि मुझे जवाब नहीं मिलने वाला है। जब बार-बार कहने पर भी जवाब नहीं मिला, तो मैंने कहना ही छोड़ दिया।’
100 विकेट और ले सकता था
भज्जी ने आगे कहा, ‘मैं 31 साल का था तभी मैने टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे। यदि मैं 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लेता हूं, तब 8-9 साल में मुझे भरोसा था कि मैं कम से कम और 100 से ज्यादा विकेट ले सकता हूं, लेकिन मुझे ज्यादा मैचों में नहीं खिलाया गया। मुझे टीम में सिलेक्ट भी नहीं किया गया।’
किसे प्रॉब्लम थी पता नहीं चला
भज्जी ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने 400 विकेट लिए हों, उसे बाहर कैसे बैठाया जा सकता है। इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है कि मुझसे किसे प्रॉब्लम थी।
2015 में खेला था आखिरी टेस्ट और वनडे
हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं। वहीं, 237 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 इंटरनेशरनल मुकाबलों में 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ था और आखिरी वनडे मैच 2015 अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.