हरियाणा में महिला कोच के सनसनीखेज आरोप: बोलीं- ‘सीनियर अफसर ने मेरे कलर्ड बाल देखकर कहा कि इसका तो रेप होना चाहिए, मंत्री की क्या गलती’
चंडीगढ़2 मिनट पहले
हरियाणा सरकार के मंत्री और BJP नेता संदीप सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने अब खेल विभाग की सीनियर महिला अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कोच के अनुसार, ‘सीनियर महिला अधिकारी ने मुझसे कहा कि मैंने बालों में कलर करवा रखा है, ऐसी लड़कियों के तो रेप होने चाहिए।’
महिला कोच ने उस पर कमेंट करने वाली सीनियर महिला अधिकारी के खिलाफ खेल विभाग के डायरेक्टर को शिकायत सौंप दी है। महिला कोच ने कहा कि उसे अलग-अलग तरीकों से परेशान कर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपनी लड़ाई को यहीं खत्म कर दे।
SIT की जांच पर उठाए सवाल
जूनियर महिला कोच ने लगभग तीन हफ्ते पहले हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। पीड़ित महिला कोच का कहना है कि वह इस केस में चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
कोच ने कहा, ‘मुझसे पुलिस ने कई बार पूछताछ की है, लेकिन जब मैं चंडीगढ़ SIT से सवाल करती हूं तो उसका कोई जवाब नहीं दिया जाता। मेरा चंडीगढ़ पुलिस से विश्वास उठ चुका है और मुझे लग रहा है कि सरकार मेरे केस को दबाने की कोशिश कर रही है।’
कोच बाली- अब कोर्ट जाऊंगी
जूनियर महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि इस मामले में न्याय के लिए उसे कोर्ट भी जाना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगी। मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद वह जिस मकान में रहती है, वहां का मालिक भी उसे तंग कर रहा है। मकान मालिक उससे अभद्र शब्दों का प्रयोग और गाली-गलौज करता है और घर में अंदर से ताला लगा देता है।
हरियाणा में महिला जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।
विभाग के लोग कर रहे कमेंट
जूनियर महिला कोच ने बताया कि मेरे विभाग के कुछ लोगों द्वारा भी मुझ पर कमेंट किए जा रहे हैं और मेरे ऑफिस और घर में प्रेशर बनाया जा रहा है। पीड़ित ने कहा मेरे मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा एक भी शब्द नहीं बोला गया। पीड़िता ने कहा मुझे सब तरफ से प्रेशराइज किया जा रहा है।
मेरा कैरेक्टर ही सबसे बड़ी ताकत
जूनियर महिला कोच का कहना है कि मुझे कोई नई सुरक्षा नहीं दी गई है, पुरानी सिक्योरिटी ही मेरे पास है। खेल मंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है और न ही उनसे इस्तीफा लिया गया है। FIR दर्ज हुए इतना समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोच ने कहा कि मेरे कैरेक्टर का मुद्दा बनाया जा रहा है और मेरा कैरेक्टर मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
पढ़िए… हरियाणा खेल मंत्री पर आरोपों का विवाद बढ़ा:कोच बोली- धमकियां मिल रही; खेल उपनिदेशक ने कहा- महिला मेरे साथ बदतमीजी कर चुकी
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच का विवाद बढ़ता जा रहा है। खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला कोच पंचकूला पुलिस मुख्यालय पहुंची। जहां उसने बताया कि वह इस मामले में लिखित शिकायत देने आई है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर कविता खेल मंत्री संदीप सिंह के पक्ष में उतर आई हैं। पूरी खबर पढ़ें
झज्जर में खाप पंचायत का मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ ऐलान
हरियाणा के झज्जर के गांव डावला में रविवार को सर्व खाप पंचायत में महिला जूनियर कोच मामले में आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर खाप प्रधानों ने कड़े दिखाए। ऐलान किया गया कि मंत्री को 26 जनवरी पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने देंगे। साथ ही राज्य सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। कहा गया कि 7 दिन में मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो प्रदेश के सभी मंत्रियों को काले झंडे दिखाएंगे पूरी खबर पढ़ें
हरियाणा की महिला कोच के पिता बोले:ट्रांसफर के बाद परेशान थी बेटी, संदीप सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त कर सजा मिले
हरियाणा की महिला कोच के पिता ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि ट्रांसफर के बाद ही बेटी परेशान थी। हालांकि उसके साथ क्या हुआ? इसका पता उन्हें भी प्रेस कान्फ्रेंस के बाद ही चला पूरी खबर पढ़ें
हरियाणा की महिला कोच का सनसनीखेज खुलासा:मुझे कहा गया- जिस देश जाना चाहो जाओ, 1 महीने का 1 करोड़ देंगे, मुंह बंद रखो
हरियाणा के मंत्री पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला कोच ने कहा कि उन्हें फोन कॉल्स आ रही हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि जिस देश जाना चाहती हो जाओ, एक महीने का एक करोड़ मिलेगा। बस अपना मुंह बंद रखो पूरी खबर पढ़ें
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.