हार्दिक में दिखती है धोनी की झलक: संजय मांजरेकर बोले- पंड्या ने IPL में जैसे बॉलिंग और फील्डिंग में बदलाव किए, वैसा माही करते हैं
स्पोर्टस डेस्क4 मिनट पहले
IPL 2022 में अपनी शानदार कप्तानी से सबका दिल जीतने वाले हार्दिक पंड्या को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शो में कहा कि हार्दिक की कप्तानी में धोनी की छवि दिखती है। गुजरात टाइटंस पहली बार IPL में हिस्सा ले रही थी और हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन बन गई।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेस्ट थे हार्दिक
मांजरेकर ने कहा, ‘फाइनल मुकाबले में हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण नंबर 4 पर खेलते हुए पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की। उनकी कप्तानी में धोनी की झलक थी। वह हर मैच में काफी शांत नजर आए और टीम की जरूरत के अनुसार निर्णय लिए। ऐसा लग रहा था कि वह कप्तानी का आनंद ले रहे थे और बहुत शांत से दिख रहे थे। ऐसा धोनी ही करते हैं।’
फील्डिंग और बॉलिंग में बदलाव भी धोनी की तरह करते हैं
मांजरेकर ने आगे कहा कि पंड्या जिस तरह से फील्डिंग और गेंदबाजी में बदलाव कर रहे थे। काफी हद तक धोनी भी वैसे ही करते हैं। हार्दिक गुजरात से पहले मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया था।
भारत के लिए हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना है
IPL ट्रॉफी जितने के बाद हार्दिक का अगला टारगेट टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जितना है। हार्दिक ने चैंपियन बनने के बाद स्टार स्पोर्टस से कहा, ‘मुझे टीम इंडिया के लिए हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना है। इसके लिए मेरे पास जो भी है, मैं वो सब कुछ झोंकने को तैयार हूं। मेरी पहचान टीम इंडिया से है। मेरे लिए टीम इंडिया के लिए खेलना एक सपना पूरा होने जैसा था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं भारत के लिए कितना मैच खेलता हूं, लेकिन जब भी मैं अपनी टीम को रिप्रजेंट करूंगा, ये मेरे लिए गर्व की बात होगी। जो भी प्यार और सपोर्ट मुझे मिला है। वो भारत के लिए खेलने के लिए ही मिला है। इसलिए मैं हर हाल में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.