हिमाचल में इंटरनेशनल फुटबाल स्टेडियम बन रहा: बैकग्राउंड में धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियां; फूड कोर्ट, कमेंट्री बॉक्स, VVIP हॉल, 5 से 6 ब्लॉक
धर्मशाला17 मिनट पहले
हिमाचल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहले से है, अब इंटरनेशनल फुटबाल स्टेडियम बनाया जा रहा है। कांगड़ा जिले के धर्मशाला में धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बन रहा यह स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बिल्कुल पास ही है। स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है, जो मार्च 2023 तक पूरा करना प्रस्तावित है। दिसंबर 2023 तक स्टेडियम का उद्घाटन किए जाने का टारगेट है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस स्टेडियम में इंटनेशनल फुटबाल एकेडमी भी खुलेगी। स्टेडियम में 5 या 6 ब्लॉक होंगे, जिनमें फूड कोर्ट और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। स्टेडियम में एक विशेष कमेंट्री बॉक्स, VVIP बॉक्स और ड्रेसिंग हॉल बनेगा। स्टेडियम को प्राकृतिक घास का मैदान दिया जाएगा और इसमें 4 फ्लड लाइट भी लगेंगी। स्टेडियम में वॉलीबाल, बैडमिंटन और बास्केटबाल कोर्ट भी होंगे।
स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
निर्माण कार्य पर खर्च होंगे साढ़े 6 करोड़
स्टेडियम चरान स्थित इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (IHSDP) भवन के पास की जमीन पर बनाया जा रहा है। स्टेडियमों के निर्माण पर स्मार्ट सिटी के तहत 6.48 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिनमें फुटबाल स्टेडियम पर 4.99 करोड़ और वॉलीबाल, बैडमिंटन और बास्केटबाल कोर्ट पर 1.49 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इन सभी स्टेडियमों का निर्माण 31 मार्च 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है।
बता दें कि पहले यह स्टेडियम तपोवन स्थित जोरावर स्टेडियम में बनाना प्रस्तावित था, लेकिन अब स्मार्ट सिटी की ओर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट स्टेडियम के साथ लगती चरान खड्ड के पास वाली जमीन को समतल करके अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। खड्ड के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का काम भी चल रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.