हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़: भीड़ काबू करने पुलिस ने लाठीचार्ज किया; 25 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The Police Resorted To Lathi charge To Control The Crowd; The Match Will Be Played On 25 September
हैदराबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हैदराबाद स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच गई है। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। यह मैच 25 सितंबर को होना है। इसकी टिकट बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होनी थी। टिकट खरीदने के लिए रात 3 बजे से ही क्रिकेट फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे। सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई। स्थिति इतनी खराब हो गई कि वहां पुलिस बल बुलाना पड़ा। हालांकि, पुलिस भीड़ को काबू करने में नाकाम रही और उसे लाठी चर्चा करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई।
लंबे समय से फैंस को मैच का इंतजार था
हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। यहां करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। वह मैच भी टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
फेंस ने लगाया धांधली का आरोप
कुछ फैंस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकट बिक्री में धांधाली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सभी टिकट्स की बिक्री नहीं की जा रही थी। एक फैन ने कहा, ‘जब हमने अपने मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगा तो बताया गया कि सिर्फ 850 रुपए और 1200 रुपए की टिकट उपलब्ध हैं। ऐसे कैसे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने सिर्फ इतने ही टिकट्स बिक्री के लिए रखे? इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है। हम HCA से जवाब चाहते हैं।’
पहले भी मची थी भगदड़
क्रिकेट मैच टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ की खबर नई नहीं है। इससे पहले भी क्रिकेट मैच की बिक्री के दौरान भगदड़ मच चुकी है। इससे पहले 12 जून को भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे टी-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान भी भगदड़ मची थी। यहां दो महिलाओं का लड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.