हॉकी में पहली बार डबल मेडल की उम्मीद: भारत की महिला टीम का सामना रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट ब्रिटेन से, पूल मैच में मिली थी हार
- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- India Vs Great Britain Hockey LIVE Score Update; Women’s Olympics Hockey Bronze Medal Match | Tokyo Olympics Hockey News
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल से जारी मेडल का सूखा समाप्त कर लिया है। भारत ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। अब बारी महिला टीम की है। देश की चक दे गर्ल्स शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ब्रिटेन के खिलाफ उतरेंगी। अगर भारतीय लड़कियां भी जीत हासिल कर लेती हैं तो ऐसा पहली बार होगा, जब एक ओलिंपिक में भारत को हॉकी से दो मेडल मिलेंगे।
पूल मैच में नहीं टिक पाई थी हमारी टीम
इस ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन की महिला टीमों की पूल स्टेज में भिड़ंत हो चुकी है। 28 जुलाई को खेले गए मैच में ब्रिटेन ने 4-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि उस हार के बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए आयरलैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अंतिम-8 की भिड़ंत में भारत ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। सेमीफाइनल में भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी।
फॉरवर्ड लाइन की खिलाड़ियों को दिखाना होगा बेहतर खेल
भारत ने लीग मैचों में 7 गोल किए और 14 गोल खाए। इसके बाद डिफेंस ने अच्छा काम किया है और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मिलाकर दो गोल ही खाए। इस दौरान भारत ने गोल भी दो ही किए। हालांकि भारत के ये दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए। रानी रामपाल और वंदना कटारिया जैसी फॉरवर्ड लाइन की खिलाड़ी नॉकआउट स्टेज में गोल नहीं कर सकी हैं।
दोनों टीमों की रैंकिंग में बड़ा अंतर
अगर रैंकिंग के लिहाज से दोनों टीमों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम काफी पीछे नजर आती है। ब्रिटेन वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। वहीं, भारत 9वें स्थान पर है, लेकिन टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराया और अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी, उससे एक और उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है।
ब्रिटेन के नाम 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज
ब्रिटेन ने 2016 रियो ओलिंपिक में महिला हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले उसे 1992 और 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी मिली थी। इसके उलट भारतीय महिला हॉकी टीम अब तक एक भी ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाई है। यह भारतीय टीम का तीसरा ओलिंपिक है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.