हॉकी वर्ल्ड कप का आखिरी मैच जीता भारत: साउथ अफ्रीका को हराकर नौवें नंबर पर फिनिश किया; तीसरे स्थान का मैच आज
भुवनेश्वरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से हराकर अपना कैंपेन खत्म किया। भारत क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से हारकर चैंपियन बनने की रेस से पहले ही बाहर हो गया था। भारत ने पहले क्वार्टर में 2 गोल दागकर बढ़त बनाई। फिर आखिरी क्वार्टर में 2 और गोल दागकर जीत सुनिश्चित कर ली।
पहले क्वार्टर में दागे 2 गोल
मैच शुरू होने के चौथे ही मिनट में भारत के अभिषेक ने फील्ड गोल दाग दिया। 11वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए गोल दागा। इस गोल से भारत मैच में 2-0 से आगे हो गया। तीसरे क्वार्टर के 44वें मिनट में शमशेर सिंह ने गोल दागकर 3-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने तीसरे क्वार्टर में 3-0 की बढ़त बना ली थी।
आखिरी क्वार्टर में साउथ अफ्रीका की वापसी
चौथे क्वार्टर के 48वें मिनट में साउथ अफ्रीका के म्वीम्बी साम्केलो ने फील्ड गोल दागकर स्कोर लाइन 3-1 कर दी। 48वें मिनट में ही भारत के आकाशदीप ने भी गोल दागकर भारत को 4-1 की बढ़त दिला दी। 58वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागा और भारत को 5-1 से आगे कर दिया।
आखिर में कासीएन मुस्तफा ने 59वें मिनट में गोल किया, लेकिन ये उनकी टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। मैच 5-2 की स्कोर लाइन के साथ खत्म हुआ।
8 बार का ओलिंपिक चैंपियन भारत कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है।
न्यूजीलैंड ने किया था बाहर
टीम इंडिया पूल-डी में 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। लेकिन, क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो गई। 60 मिनट तक 3-3 से ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मुकाबला जीता था।
क्रॉसओवर में बाहर होने के बाद भारत ने जापान को 8-0 से हराया। वहीं, अब साउथ अफ्रीका पर भी जीत दर्ज करने के साथ टीम ने 9वें स्थान पर फिनिश किया।
अर्जेंटीना के साथ शेयर की पोजिशन
भारत ने अर्जेंटीना के साथ 9वें स्थान पर फिनिश किया। साउथ अफ्रीका की टीम वेल्स के साथ 11वें स्थान पर रही। फ्रांस और मलेशिया 13वें नंबर पर रहीं। वहीं, चिली और जापान ने 15वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में इंग्लैंड 5वें, स्पेन छठे, न्यूजीलैंड 7वें और कोरिया 8वें नंबर पर रही।
अर्जेंटीना ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वेल्स को हराया। टीम भारत के साथ 9वें नंबर पर रही।
तीसरे स्थान का मुकाबला आज
भुवनेश्वर में आज शाम 7 बजे से बेल्जियम और जर्मनी के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले शाम 4:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को जर्मनी और नीदरलैंड को बेल्जियम ने सेमीफाइनल में हराया।
3-3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं दोनों
दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों में अब तक 73 मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने 38 और नीदरलैंड ने 26 जीते। दोनों के बीच 9 मैच ड्रॉ भी रहे। ऑस्ट्रेलिया और दोनों ही टीमों ने 3-3 बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी जीती है। लेकिन, आज जीतने वाली टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल स्टार्टिंग इलेवन…
ऑस्ट्रेलिया : एडी ओकेंडन (कप्तान), क्रैग टॉम, जैक हार्वी, टॉम विकहैम, मैट डॉसन, नाथम इफ्रॉम्स, जैक व्हेटन, टिम हॉवर्ड, आरन जेलेस्की, फ्लीन ओग्लिवी, एंड्रयू चार्टर (गोलकीपर) और हेवर्ड जेरेमी।
नीदरलैंड : ब्रिंकमैन थिएरी (कप्तान), लार्स बाक, वान डैम थिस, क्रून जॉरिट, फ्लोरिस वर्टेल्बोर, जेप हूटमेकर्स, वान हीनिंगेन स्टेन, ब्लाक पिरमिन (गोलकीपर), जीप यानसेन और यस्टेन ब्लोक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.