₹17.50 करोड़ के ग्रीन 5 रन पर बोल्ड: कार्तिक से टकराए सिराज, 20वें ओवर में लगातार 4 वाइड फेंकी; MI-RCB मैच के मोमेंट्स
बेंगलुरु19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रन से हराया। दूसरा मैच बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीता। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक पार्टनरशिप की।
एबी डिविलियर्स ने भारत के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की। मोहम्मद सिराज अपनी ही बॉलिंग पर कैच लेने की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बुरी तरह टकरा गए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार 4 वाइड गेंदें फेंकी। मिनी ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपए की कीमत में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन महज 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. कैच लेने में कार्तिक से टकराए सिराज
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी बेंगलुरु को मोहम्मद सिराज और रीस टॉप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने तीसरे ही ओवर में इशान किशन का विकेट ले लिया। पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लेने के लिए उन्होंने बाउंसर फेंकी। रोहित ने पुल किया, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई।
सिराज कैच लेने के लिए दौड़ पड़े। विकेटकीपर कार्तिक भी बॉल के नीचे आए, दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा और आपस में बुरी तरह टकरा गए। सिराज बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहे, वह कुछ देर बाद खड़े हुए और ओवर पूरा किया। हालांकि रोहित अगले ही ओवर में आकाश दीप का शिकार हो गए।
मोहम्मद सिराज इस तरह कैच लेने के प्रयास में दिनेश कार्तिक से टकरा गए।
टक्कर के बाद सिराज बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहे।
2. 17.50 करोड़ के ग्रीन 5 रन पर बोल्ड
मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मिनी ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में जोड़ा था। लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही ग्रीन रीस टॉप्ले की शानदार इन स्विंगिंग यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। वह 4 बॉल पर 5 रन ही बना सके। ग्रीन के आउट होने के बाद मुंबई का स्कोर 3.3 ओवर में 16/2 हो गया।
ग्रीन ने दूसरी पारी में बॉलिंग भी की। पहले ही ओवर में उन्हें 17 रन पड़ गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने दिनेश कार्तिक का विकेट लिया, लेकिन आखिरी 2 बॉल पर 2 छक्के लग गए। इस तरह उन्होंने अपने 2 ओवर का स्पेल 30 रन देकर खत्म किया।
कैमरून ग्रीन रीस टॉप्ले की यॉर्कर पर बोल्ड होने के बाद इस तरह खड़े नजर आए।
3. 360 डिग्री प्लेयर्स का मीट अप
भारत के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से मुलाकात की। दोनों एक-दूसरे से चर्चा करने के बाद गले मिलते नजर आए। दोनों ही खिलाड़ी ग्राउंड के चारों तरफ रैम्प शॉट्स खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं। डिविलियर्स IPL स्टार हैं, वहीं सूर्यकुमार इस वक्त ICC बैटर्स की टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं।
हालांकि सूर्या मैच में 16 गेंद पर 15 रन ही बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके। वह जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 48/4 था।
सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स मैच के पहले गले मिलते नजर आए।
4. फील्डिंग में कंधा इंजर्ड करा बैठे रीस टॉप्ले
बेंगलुरु के लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉप्ले ने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने पावरप्ले में 2 ओवर फेंके और महज 14 रन देकर एक विकेट ले लिया। लेकिन पावरप्ले के बाद 8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान अपना कंधा इंजर्ड करा बैठे।
ओवर की तीसरी बॉल पर वह शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े थे। तिलक वर्मा के स्वीप शॉट पर बॉल टॉप्ले के पास गई। टॉप्ले ने डाइव मारकर बॉल रोकी, लेकिन इस प्रयास में उनके कंधे में बुरी तरह चोट आ गई। वह ग्राउंड से बाहर हो गए और मैच में फिर बॉलिंग नहीं कर सके।
बेंगलुरु के लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉप्ले फील्डिंग के दौरान अपने दाएं हाथ का कंधा इंजर्ड करा बैठे।
इंजर्ड होने के बाद मैदान से बाहर जाते रीस टॉप्ले।
5. सिराज ने फेंकी लगातार 4 वाइड
मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके और महज 5 रन देकर एक विकेट भी ले लिया। लेकिन पहली पारी के 19वें ओवर में उन्होंने 5 वाइड फेंकी, इनमें 4 तो उन्होंने लगातार फेंकी। ओवर की तीसरी बॉल का सामना तिलक वर्मा कर रहे थे। यहां सिराज ने एक के बाद एक लगातार 4 वाइड फेंकी।
ओवर की तीसरी बॉल पर 2 रन जाने के बाद चौथी बॉल पर उन्हें चौका लगा। अगली बॉल उन्होंने फिर वाइड फेंक दी। पांचवीं बॉल पर एक और चौका लगा और आखिरी बॉल डॉट रही। इस तरह अपने स्पेल के आखिरी ओवर में उन्होंने 16 रन दे दिए।
मोहम्मद सिराज ने पारी के 19वें ओवर में 5 वाइड गेंदें फेंकी।
अब देखें मैच की कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने एक सीजन के बाद IPL में वापसी की, लेकिन कमबैक गेम में वह कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए। कोहली ने उनके स्पेल में 2 छक्के भी लगाए।
विराट कोहली ने मैच में नाबाद 84 रन बनाए। मैच जिताने के बाद वह कुछ इस अंदाज में मैदान पर खड़े नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.