स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
दो टी-20 वर्ल्ड कप…दो इंडिया Vs पाकिस्तान मैच। लेकिन, दोनों की कहानी बिल्कुल एक। अंतर इतना है कि 2021 में जो काम दुबई में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने किया था वह 2022 में मेलबर्न में भारत के अर्शदीप सिंह ने कर दिखाया। यानी दोनों मौकों पर मैच के पहले पावर प्ले में लेफ्ट आर्म पेसर का जलवा देखने को मिले। चलिए दोनों मैच में क्या हुआ फिर से देख लेते हैं।
विकेट कैसे गिरे ये जानते हैं
2021 के वर्ल्ड कप में शाहीन पहले ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर लेंथ डाली जिसे रोहित पढ़ नहीं पाए और बॉल की स्पीड और इन स्विंग के कारण उनका बल्ला ही नहीं चला। गेंद पैड पर लगी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। अंपायर ने आउट करार दे दिया। अफरीदी ने जमकर जश्न मनाया था।
2021 टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी की गेंद रोहित शर्मा समझ ही नहीं पाए थे।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित को आउट करने के बाद शाहीन शाह अफरीदी।
अर्शदीप ने बाबर को ऐसे ही आउट कर लिया बदला
रविवार को मेलबर्न के स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार फिर वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी, लेकिन इस बार किस्मत ने भारत का साथ दिया। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम का बहुत बड़ा विकेट ले लिया।
अर्शदीप अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे थे और इस युवा गेंदबाज ने पहली गेंद मिडिल स्टंप पर फुलर इन स्विंग डाली। बाबर बॉल को फ्लिक करना चाहते थे और पूरी तरह से चूक गए। भारतीय खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील की अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन बाबर ने रिव्यू लिया। रिव्यू गलत साबित हुआ और बाबर पवेलियन लौट गए।
बाबर आजम को LBW आउट कर अर्शदीप सिंह ने 2021 के वर्ल्ड कप का बदला ले लिया।
अर्शदीप की गेंद पर बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए।
केएल राहुल का 2021 के वर्ल्ड कप में भी नहीं चले थे
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़े मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शाहीन अफरीदी ने इन्हें आउट किया था। राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे थे और तीसरे ओवर की पहली गेंद शाहीन ने गुड लेंथ पर डाली गेंद अंदर की ओर आई और वह बोल्ड हो गए। 2022 के वर्ल्ड कप में राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया।
शाहीन अफरीदी ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया था।
मेलबर्न में अर्शदीप ने टी-20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज को किया आउट
रविवार को जब भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया तो जैसे एक साल पहले शाहीन ने दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज को आउट किया था। वैसे ही अर्शदीप ने दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
अर्शदीप ने पहले बाबर आजम को आउट किया फिर टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को शरीर पर बाउंसर डाली और वह पुल करने गए। रिजवान सही से टाइम नहीं कर पाए और फाइन लेग पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे।
अर्शदीप सिंह ने दुनिया के नंबर-1 टी-20 वल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपने बाउंस गेंद पर पवेलियन भेजा।
शाहीन ने 2021 में मिडिल ओवरों में विराट कोहली को आउट किया था। वैसे ही 2022 में अर्शदीप ने मिडिल ओवर में आसिफ अली को पवेलियन भेजा। 1 साल में दोनों टीमों की किस्मत बदल गई। पहले शाहीन अफरीदी ने पूरा मैच बदला था अब अर्शदीप सिंह ने पूरा मैच पलटा। दोनों बार कमाल बाएं हाथ के गेंदबाजों ने ही किया…
शाहीन को एक भी विकेट नहीं मिला
रविवार को खेले गए मुकाबले में शाहीन अफरीदी को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 34 रन दिए। चोट के बाद वापसी कर रहे शाहीन फिट भी नहीं लग रहे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.