10 डिग्री से ज्यादा टर्न हुई अश्विन की बॉल: डा सिल्वा की मां से मिले कोहली, पंत के बल्ले से खेलते नजर आए किशन
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले के आखिरी दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। ऐसे में मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।
भले ही आखिरी दिन का रोमांच बारिश में धुल गया हो, लेकिन शुरुआती चार दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इन दिनों कई मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें से कुछ इस स्टोरी में पढ़िए…
1. अश्विन की ड्रीम बॉल, 5वें स्टंप से अंदर आई और ब्रेथवेट बोल्ड
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन अपनी ड्रीम बॉल फेंकी। जिस पर विंडीज कप्तान क्रैग ब्रेथवेट बोल्ड हो गए।
आमतौर पर अश्विन की बॉल तीन या 4 डिग्री टर्न लेती है, लेकिन 73वें ओवर में उनकी चौथी बॉल 10.1 डिग्री टर्न हुई। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ को 12.1 डिग्री टर्न कराया था। अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी, जो अंदर की ओर टर्न होकर स्टंप्स से जा लगी।
अश्विन की बॉल 10.1 डिग्री टर्न हुई। ब्रेथवेट ने फ्रंटफुट डिफेंस किया, लेकिन बॉल स्टंप्स से जा लगी।
अश्विन की बॉल क्रैग ब्रेथवेट के ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप के बीच लगी।
2. विंडीज के विकेटकीपर की मां से मिले कोहली, गले भी लगाया
शतक जमाने के बाद विराट कोहली कैरेबियाई विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा की मां से मिले। उन्होंने मां को गले भी लगाया। डा सिल्वा की मां अपने बेटे को छोड़ कोहली की पारी खेलने आईं थी। कोहली से मिलने के बाद जोशुआ की मां ने कहा, ‘मैं और उनका बेटा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उनके लिए यह मोमेंट काफी बड़ा है।’ वे बोलीं, ‘हमारे लिए यह काफी बड़ी बात है कि विराट हमारे देश में आकर खेल रहे हैं। वो बहुत प्रतिभाशाली और महान हैं।’
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा की मां के साथ विराट कोहली।
3. पंत के बल्ले से खेलने उतरे ईशान, ऋषभ जैसे एक हाथ से सिक्स जमाया
भारत की दूसरी पारी के 24वें ओवर में ईशान किशन ने सिक्स लगाकर टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। ओवर की 5वीं बॉल केमार रोच ने ईशान को लो-फुल टॉस फेंकी। ईशान ने एक हाथ से शॉट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। पंत भी अक्सर एक हाथ से छक्के लगाते हुए नजर आ जाते हैं। खास बात यह भी कि किशन पंत का बैट लेकर ही बैटिंग भी कर रहे थे।
ईशान किशन ने ऋषभ पंत का बल्ला इस्तेमाल किया। बल्ले पर RP17 यानी ऋषभ पंत और उनका जर्सी नंबर 17 लिखा है।
44 रन पर खेल रहे ईशान किशन ने सिंगल हैंड सिक्स लगाया और पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी की।
4. शतक के बाद वेडिंग रिंग चूमते दिखे कोहली
भारतीय बैटर विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर की 76वीं सेंचुरी लगाई। वे शतक जमाने के बाद वेडिंग रिंग को चूमते नजर आए। वेडिंग रिंग चूमने के साथ ही वह दर्शकों के सामने झुक कर सेलिब्रेट करते हुए भी नजर आए।
विराट ने 55 महीने के बाद विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने विदेश में आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जमाया था।
चोट लगने की वजह से आमतौर पर क्रिकेटर किसी भी तरह की रिंग को अपने हाथों में नहीं पहनते। विराट भी अपनी वेडिंग रिंग को हाथ की बजाय गले में चेन के साथ पहनते हैं। वह अक्सर सेंचुरी पूरी करने के बाद वेडिंग रिंग को चूमकर ही सेलिब्रेशन करते हैं।
दर्शकों के सामने झुक कर शतक सेलिब्रेट करते विराट कोहली। विराट ने अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया।
5. लारा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोमेंटो दिया
100वें टेस्ट के मौके पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट किशोर शैलो और दिग्गज बैटर ब्रायन लारा ने कप्तान रोहित शर्मा को शील्ड दी। यह शील्ड भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट खेले जाने पर दोनों टीम के कप्तानों को दी गई।
रोहित शर्मा (बीच में) को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट किशोर शैलो (बाएं) और दिग्गज बैटर ब्रायन लारा (दाएं) ने मोमेंट दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.