16 सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान: बुराह और हर्षल को देना होगा फिटनेस टेस्ट; पटेल ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू की
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India T20 WC Squad:India Squad For T20 World Cup To Be Selected On 16th September, Jasprit Bumrah, Harshal Patel Called For FITNESS TEST
बेंगलुरु6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 16 सितंबर को किया जाएगा। वहीं चोट की वजह से एशिया कप से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को भी फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित होने से पहले ये दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस अपडेट जानने के लिए उन्हें NCA में बुलाया गया है, ताकि विशेषज्ञ यह आंकलन कर सके कि दोनों वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटेल ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बुमराह ने अभी गेंदबाजी शुरू नहीं की है। वहीं चयनकर्ता, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बुमराह पर अंतिम फिटनेस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होना है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित वर्ल्डकप में भाग लेने वाली कई देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर चुकी है।
बुमराह साइड स्ट्रेन से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चोट की वजह से एशिया कप में नहीं थे शामिल
बुमराह और हर्षल पटेल चोट की वजह से एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। एशिया कप में टीम इंडिया को इन दोनों के नहीं रहने की वजह से अहम मैचों में परेशानी का सामना करना पड़ा था। बुमराह साइड स्ट्रेन से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हर्षल पसली की चोट के कारण एशिया कप से बाहर थे।
हर्षल पटेल ने इस साल IPL के 15 मैचों में 19 विकेट लिए।
हर्षल डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज बनकर उभरे
हर्षल पटेल को पिछले साल डेब्यू करने के बाद से टी-20 में भारत के लिए डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। 2022 में, उन्होंने 15 टी-20 में 8.76 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। इस अवधि में भारत के लिए केवल भुवनेश्वर ने उनसे अधिक 10 मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं। वहीं हर्षल ने IPL के पिछले दो सीजन में भी कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने आईपीएल 2021 में 15 मैच में 32 विकेट झटके थे और पर्पल कैप जीती थी। वहीं, इस साल IPL में हर्षल ने 15 मैच में 19 विकेट लिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.