2 मेडल जीतने वाली अवनि के घर मना जश्न: दादी बोली- मेडल की हैट्रिक बनाएगी पोती, भाई बोला जारी RJS बनने तक जारी रहेगी बहन की पढ़ाई
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Grandmother Said Granddaughter Will Make Hat trick Of Medals, Brother Said, Sister’s Studies Will Continue Till She Becomes RJS
जयपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर में अवनि के घर पर परिजनों ने मनाया जश्न।
जयपुर की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक में लगातार दूसरा मेडल जीत दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर दिया है। अवनि की जीत के बाद जयपुर के शास्त्री नगर में उनके घर पर परिजनों ने भी नाच-गाकर मेडल जीतने का जश्न मनाया। इस दौरान भास्कर भी अवनि के परिवार के साथ जश्न में शामिल हुआ। जहां बधाई देने वालों की भीड़ मौजूद रही।
अवनि की दादी ने बताया कि उनकी पोती ने एक ओलंपिक में दो मेडल की इतिहास रचा है। लेकिन अवनि अभी रुकने वाली नहीं है। वह अभी 5 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी में जुटी है। ताकि भारत के लिए एक और पदक जीता जा सके। वहीं अवनि के दादा जी आर लेखरा ने कहा कि उनकी पोती के संघर्ष की जीत हुई है। पिछले कई सालों से अवनी की जी तोड़ मेहनत का ही नतीजा है कि उसने दुनियाभर में भारत का परचम लहराया है। लेकिन इन सबके बीच मुझे इस बात की भी खुशी है कि अब परिवार को लोग अवनि की वजह से पहचानने लगे हैं।
शूटिंग के साथ जज बनने के लिए जारी रहेगी पढ़ाई
अवनि भाई अरनव ने बताया कि अवनि की जीत से पूरे घर में जश्न का माहौल है। लेकिन फिलहाल हम सभी को अवनी के चौथे मुकाबले का इंतजार है। क्योंकि उसमें अवनि की काफी अच्छी तैयारी है। अरनव ने बताया कि फिलहाल अवनि का पूरा ध्यान पैरालंपिक में है। लेकिन इसके बाद में वह फिर से पढ़ाई पर फोकस करेगी। क्योंकि अवनि का सपना जज बनने का है। उन्होंने कहा कि भले ही होनी की नौकरी लग गई हो। लेकिन उसकी पढ़ाई आगे भी जारी रहेगी।
गोल्डन गर्ल अवनि ने बढ़ाया भारत का मान:50 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में जीता मेडल, एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनीं अवनि
टोक्यो पैरालिंपिक में जयपुर की बेटी ने दी दोहरी खुशी:11 साल की उम्र में हुआ था एक्सीडेंट, पहली बार गन उठा तक नहीं पाई थीं, जज बनना चाहती हैं अवनि
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.