2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति: याहू की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टेस्ट और एक दिवसीय कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति हैं। याहू ने 2021 में भारत की लिस्ट जारी की है। इस सूची के तहत कोहली स्पोर्ट्स पर्सनाल्टी में सर्च किए जाने वाले व्यक्ति हैं। उसके बाद पूर्व कप्तान एम एस धोनी और टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्च किया गया है।
कोहली ने टी-20 और RCB के कप्तान से हटने की थी घोषणा
कोहली ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। हालांकि वह टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।
कोहली की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019 में वनडे में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। वहीं पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। भारत में कोहली ने 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। 23 मैचों में टीम को जीत मिली है। वहीं, 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ 2 बार हारी है।
धोनी छठे नंबर पर काबिज
धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। वह दुनिया के सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाले व्यक्तियों की सूची में छठे नंबर पर काबिज है। धोनी अभी केवल इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हैं। 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में चौथी बार IPLखिताब जीता है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 12 करोड़ में 2022 के लिए रिटेन किया है।
चोपड़ा 19 वें नंबर पर काबिज
नीरज चोपड़ा इकलौते खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट से ताल्लुकात नहीं रखते हैं। टोक्यो ओलिंपिक में चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.