21 फोटोज में इंडिया की जीत का रोमांच: प्रैक्टिस मैच छोड़कर रोहित-रहाणे भारत-श्रीलंका मैच देखते नजर आए; चाहर को बधाई देने डग-आउट से दौड़े ईशान और सूर्यकुमार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Photos Of India Vs Sri Lanka 2nd ODI; India Tour Of Sri Lanka 2nd One Day Photos; Photo Gallery | Deepak Chahar, Suryakumar Yadav Rohit Sharma
कोलंबो2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने श्रीलंका को दूसरे वन-डे में 3 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीत हासिल की। भारत ने 276 रन का टारगेट चेज करते हुए 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार स्पेशल ने श्रीलंका से जीत छीन ली। इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की। जीत के बाद ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शॉ चाहर को बधाई देने डग आउट से दौड़ पड़े। इन सभी ने जीत के हीरो चाहर को गले से लगा लिया।
भारत के एक टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी टीम इंग्लैंड काउंटी-XI के खिलाफ डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रही थी। हालांकि, रोहित, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी उस मैच को छोड़कर भारत-श्रीलंका का मैच देखते नजर आए।
रोहित, उमेश, हनुमा, अक्षर, मयंक, सिराज, रहाणे श्रीलंका के खिलाफ भारत की बैटिंग देखते हुए।
सूर्यकुमार यादव चाहर को बधाई देने डग आउट से दौड़ पड़े। उन्होंने चाहर को कुछ यूं बधाई दी।
अविष्का और मिनोद भानुका ने श्रीलंकाई टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 13 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मिनोद ने 42 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। उनके और अविष्का के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई।
अविष्का ने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 71 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर ने अविष्का को आउट किया।
युजवेंद्र चहल ने 14वें ओवर में श्रीलंकाई टीम को लगातार दो बॉल पर 2 झटके दिए। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिनोद को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी बॉल पर भानुका राजपक्षा (0) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
असलंका 68 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर ने उन्हें को सब्स्टिट्यूट फील्डर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया।
दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (32 रन) और वानिंदु हसारंगा का विकेट लिया।
युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया। वे 24 बॉल पर 16 रन बना सके।
हसारंगा को आउट करने के बाद दीपक ने कुछ यूं जश्न मनाया।
आखिर में चमिका करुणारत्ने ने 33 बॉल पर 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 हेलीकॉप्टर शॉट भी लगाए।
करुणारत्ने घरेलू क्रिकेट में भी हेलीकॉप्टर शॉट का खूब इस्तेमाल करते हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 रन पर पहला विकेट गिरा। पृथ्वी शॉ ने 3 चौके लगाए। इसके बाद स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वे 13 रन बनाकर आउट हुए।
कासुन रजिथा ने पिछले मैच के हीरो ईशान किशन को बोल्ड किया। वे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
धवन को दूसरे वनडे में स्टार्ट तो मिला, पर वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। धवन 38 बॉल पर 29 रन बनाकर हसारंगा की बॉल पर LBW हुए।
भारत की पारी के 18वें ओवर में मनीष पांडेय 31 बॉल पर 37 रन बनाकर रन आउट हुए। सूर्यकुमार का स्ट्रेट शॉट शनाका के हाथ से लगकर स्टंप्स पर जा लगा। उस वक्त मनीष क्रीज से बाहर थे।
हसारंगा (दाएं) ने इस मैच में 3 विकेट लिए। वे श्रीलंका के सबसे सफल बॉलर रहे।
सूर्यकुमार यादव 44 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लक्षण संदाकन ने LBW किया।
क्रुणाल पंड्या 54 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वानिंदु हसारंगा ने क्लीन बोल्ड किया।
दीपक और भुवनेश्वर ने टीम इंडिया की पारी संभाली। इन दोनों ने संभल कर खेलते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। दीपक 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
ईशान किशन और बाकी खिलड़ियों ने दीपक चाहर को गले से लगा लिया।
हार के बाद निराश नजर आए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.