22 तस्वीरों में पूरे IPL का रोमांच: बीच मैच में पंत की बगावत, विराट की बेबसी ने तोड़ा फैंस का दिल; धोनी के सामने झुके जडेजा
अहमदाबादकुछ ही क्षण पहले
करीब दो महीने और 74 मैचों का सफर तय करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सफर समाप्त हो गया है। गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। पूरे सीजन में कई ऐसे पल गुजरे जो लंबे समय तक फैंस को याद रहेंगे। आइए, चुनिंदा 22 तस्वीरों के साथ हम IPL 2022 को रिविजिट करते हैं।
गुजरात टाइटंस चैंपिन: अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। IPL सीजन में ऐसा करने वाली वह दूसरी टीम बन गई। (फाइनल)
गिल ने जीता दिल: शुभमन ने छक्का लगाकर गुजारत को चैंपियन बनाया। इसके बाद डेविड मिलर और शुभमन गिल ने कुछ यूं जश्न मनाया। (फाइनल)
कैच छोड़ना राजस्थान को पड़ा महंगा: फाइनल में गुजरात की पारी के पहले ही ओवर में चहल के हाथों शुभमन गिल का कैच छूटा। (फाइनल)
ओल्ड स्कूल कोच: IPL की शुरुआत में GT के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा का पेन-पेपर अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। (मैच नंबर-10)
जर्सी बदलते ही बदले रंग: पिछले साल तक RCB के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने RR के खिलाफ विराट कोहली को रन आउट कर दिया। (मैच नंबर-13)
कमिंस का करिश्मा: पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 बॉल पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 56* रन बनाकर टीम को जिताया था। (मैच नंबर-14)
तेवतिया दे छक्के: पंजाब के खिलाफ गुजरात को 2 बॉल पर 12 रन चाहिए थे। राहुल तेवतिया ने 2 छक्के जड़कर टीम को मैच जिता दिया। (मैच नंबर-16)
मुझसे न हो पाएगा: LSG के खिलाफ तेजी से रन न बना पाने के कारण आर अश्विन IPL की हिस्ट्री में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। (मैच नंबर-20)
खामोश : RR के खिलाफ गोल्डन डक होने के बाद अगले मैच में मुंबई के खिलाफ शतक ठोक कर राहुल ने आलोचकों को कुछ ऐसे खामोश किया था। (मैच नंबर-26)
चहल की है-ट्रिक : कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाने पर युजवेंद्र चहल कुछ इस अंदाज में नजर आए थे। (मैच नंबर-30)
तुस्सी ग्रेट हो: मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी की मैच विनिंग इनिंग के बाद रवींद्र जडेजा उनके सामने झुकते नजर आए। (मैच नंबर-33)
पंत का पैक अप: RR के खिलाफ ऋषभ पंत ने अंपायर के नो बॉल न देने पर अपने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन वापस लौटने का इशारा किया। (मैच नंबर-34)
भाई, तेरी-मेरी कट्टी: मैच के दौरान हुए विवाद के बाद मुकाबला खत्म होने पर हर्षल पटेल ने रियान पराग से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। (मैच नंबर-39)
संजू की नाराजगी : सैमसन अंपायर से भिड़ गए, जब KKR के खिलाफ मैच में अंपायर लगातार प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल को वाइड करार दे रहे थे। (मैच नंबर-47)
हे भगवान! पिछले मैच में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन पर विकेट गंवा बैठे। (मैच नंबर-60)
अब आउट है कि नहीं…? : LSG के खिलाफ थर्ड अंपायर ने विवादित कैच को नॉट आउट करार दिया। अगले कैच पर पराग ने बॉल जमीन पर रखने का नाटक किया। (मैच नंबर-63)
मैं झुकेगा नहीं: पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद वार्नर का यह पुष्पा वाला अंदाज फैंस को खूब भाया। (मैच नंबर-64)
IPL का बाहुबली: MI के खिलाफ 44 गेंद पर 76 रन बनाकर सनराइजर्स को जीत दिलाने वाले राहुल त्रिपाठी का उस मैच में यह अंदाज बाहुबली की याद दिला गया। (मैच नंबर-65)
द ग्रेट पार्टनर्स : केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने KKR के खिलाफ हुए मैच में IPL हिस्ट्री की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। उन्होंने 210 रन जोड़े। (मैच नंबर-66)
किंग का कमबैक : विराट ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 54 गेंद पर 73 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। (मैच नंबर- 67)
उमरान का बदला: जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157/kmph की रफ्तार के साथ सीजन की सबसे तेज गेंद डाली। (मैच नंबर-50)
बटलर का बवाल : राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर विराट कोहली के बाद एक सीजन में 4 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। (क्वालिफायर-2)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.