4 साल बाद जयपुर में खेलेंगे धोनी: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च किया वेलकम वाला पोस्टर, लिखा- खम्माघणी सीएसके
जयपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के खेल प्रेमियों का 4 साल लम्बा इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि वह आज शाम को होने वाले मैच में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेलते हुए देखेंगे। इस सीजन में जयपुर में दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इसको लेकर राजस्थान की जनता में खासा क्रेज है।
राजस्थान के खेल प्रेमियों का मानना है कि जयपुर में यह धोनी का आखिरी मैच भी हो सकता है। ऐसे में धोनी को लेकर दर्शकों की दीवानगी और उत्साह नजर आ रहा है। जिसकी वजह से मैच से 4 दिन पहले ही सभी टिकट्स सोल्ड आउट हो चुकी थी।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर की है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और दूसरे खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम के गेट पर महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं।
जयपुर में होने जा रहे मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत किया है। राजस्थान रॉयल्स ने भी स्वीकार किया कि जयपुर में होने वाले इस मैच में धोनी को दर्शकों का भारी समर्थन मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि ग्राउंड पर धोनी की मौजूदगी सभी को पसंद आती है। उन्होंने कहा कि ‘मैं यह जानता हूं कि धोनी को लेकर फैंस क्या महसूस करते हैं। धोनी को विरोधी टीम के खिलाड़ी और दर्शक भी पसंद करते हैं। मैं भी धोनी का गेम पसंद करता हूं और उनका बड़ा फैन रहा हूं।’
रविंद्र जडेजा भी नेट प्रैक्टिस करने SMS स्टेडियम पहुंचे।
आज के मैच में राजस्थान की टीम चेन्नई के खिलाफ जीत का चौका लगाने के लिए मैदान में उतरेगी। राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबलों में जीत मिली है। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में राजस्थान ने रोमांचक तरीके से 3 रन से जीत हासिल की थी।
राजस्थान ने 7 में से 4 मैच जीते
राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 में जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में पसीना बहाया। बेन स्टोक्स भी प्रैक्टिस करते नजर आए।
चेन्नई ने 7 में से 5 मैच जीते
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें उसे पांच में जीत और केवल दो मैचों में हार मिली है। टीम के 10 अंक हैं, और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा हो सकते हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर संभाग में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में जयपुर में होने वाले मैच में भी परेशानी आ सकती है।
राजस्थान पर भारी रही है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टू हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 27 मैचों में हुई है। इनमें से एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं राजस्थान टीम को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती है। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती हैं।
जयपुर पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने होटल में राजस्थानी व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, एमएफ आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
- 27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 30 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (शाम साढ़े सात बजे)
- 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
- 11 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
- 14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)
- 19 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)
जयपुर पुलिस ने मैच से पहले जारी किया ट्रैफिक प्लान का नक्शा।
राजस्थान रॉयल-चेन्नई सुपर किंग का मैच के दौरान ट्रैफिक में इस तरह का बदला किया गया है…
- आरयू गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- टोंक रोड पर वाहनों का दबाव होने पर ट्रैफिक काे गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की और आने वाले वाहनों को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल डायवर्ट किया जाएगा।
- अत्यधिक ट्रैफिक दबाव पर स्टैच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की ओर आने वालों को स्टेच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर रूट से निकाला जाएगा।
- पंकज सिंघवी मार्ग पर यातायात डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
- मैच के दौरान रोडवेज का आवागमन नारायण सिंह सर्किल, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस सर्किल से रहेगा।
- वीआईपी के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर ही साउथ ब्लॉक में की जाएगी। दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबाल ग्राउंड में की जाएगी।
- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल कॉलेज ग्राउंड रामबाग के पास पार्क की जाएगी।
- स्टेडियम के उत्तर द्वार से एंट्री करने वाले की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, अम्बेडकर सर्किल के पास और पश्चिम द्वार वालों की पार्किंग अमरूदों के बाग ग्राउंड पर रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें….
जयपुर में धोनी के आखिरी मैच से पहले विवाद खत्म:खेल विभाग ने SMS स्टेडियम में निर्माण की राजस्थान रॉयल्स को दी मंजूरी
राजस्थान में आईपीएल के आयोजन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के पहले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में किए गए निर्माण को लेकर खेल मंत्री ने अवैध बताते हुए स्टेडियम के एक स्टैंड को सीज कर दिया था।
वहीं, गुरुवार को होने वाले दूसरे मैच से पहले निर्माण की स्वीकृति लेने की बात कही थी। मैच से पहले खेल विभाग ने राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम में हुए निर्माण की स्वीकृति दे दी है। (यहां पढ़ृें पूरी खबर)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.