4 से 26 मार्च के बीच होगा विमेंस प्रीमियर लीग: 13 फरवरी को होगा प्लेयर्स ऑक्शन, मुंबई और गुजरात फ्रेंचाइज के बीच हो सकता है ओपनिंग मैच
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में खला जाएगा। ब्रेबॉर्न स्टेडियम और DY पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें पहला मैच गुजरात और मुंबई की फ्रेंचाइज के बीच खेला जा सकता है। IPL प्रेजिडेंट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
13 फरवरी को ऑक्शन
13 फरवरी को WPL का ऑक्शन होगा। इसमें लगभग 1500 खिलाड़ियों ने लीग के लिए रजिस्टर कराया है और फाइनल लिस्ट इस सप्ताह के अंत में जारी होने की उम्मीद है।
जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होगी नीलामी
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक दिन का मेगा ऑक्शन होगा। पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि BCCI को ऑक्शन कराने के लिए होटल नहीं मिल रहे हैं। शादी का सीजन होने के कारण मुंबई और दिल्ली के ज्यादातर होटल बुक हो चुके थे। अब जाकर BCCI को होटल मिला है।
फ्रेंचाइजी मालिकों ने तय कराई तारीख
13 फरवरी की तारीख फ्रेंचाइजी मालिकों से बात कर तय की गई। क्योंकि फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट इस वक्त UAE की इंटरनेशनल लीग टी-20 और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में व्यस्त हैं। ऐसे में WPL के लिए उन्हें पर्याप्त समय चाहिए था। 12 तारीख तक दोनों लीग के फाइनल हो जाएंगे, ऐसे में 13 ही सबसे बेस्ट डेट थी।
हर टीम को मिलेंगे 12 करोड़ रुपए
एक WPL टीम को ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। पुरुष IPL के मुकाबले यह राशि बहुत कम है। मेंस IPL में एक टीम के पास 95 करोड़ रुपए का पर्स रहता है।
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 6 करोड़, रनर-अप को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इन 5 शहरों को मिलीं टीमें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की 5 टीमों की नीलामी भी हो गई है। सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी है। इस फ्रेंचाइजी के एवज में अडाणी ग्रुप 1,289 करोड़ रुपए बोर्ड को देगा। अहमदाबाद के अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर बोली लगी है। यानी यही पांच टीमें विमेंस प्रीमियर लीग में शिरकत करेंगी।
अंडर-19 खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली
एक टीम में कितनी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं, इस पर BCCI ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, एक टीम में अगर 15 से 18 प्लेयर्स भी हुईं तो भी 5 टीमें करीब 75 से 90 खिलाड़ियों को खरीदेंगी। ऐसे में दुनिया भर की टॉप क्रिकेटर्स समेत भारत को अंडर-19 वर्ल्ड जिताने वालीं खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली लग सकती है।
एक WPL टीम में होंगी 5 विदेशी
WPL का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू किया जा सकता है। मुंबई के ब्रेबोर्न और DY पाटील स्टेडियम में सभी मैच कराने पर विचार हो रहा है। टूर्नामेंट की 5 टीमों के बीच कुल 22 मैचों होंगे। वहीं, एक IPL टीम में ज्यादा से ज्यादा 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगी। बशर्ते पांचवीं खिलाड़ी असोसिएट देश से हों।
असोसिएट देश की खिलाड़ी शामिल नहीं होने पर टीम में 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की परमिशन रहेगी। इनके अलावा टीम में 7 भारतीय खिलाड़ी होना जरूरी रहेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.