40 साल की उम्र में वापसी करेंगी सेरेना: बोलीं- मोटिवेट हूं, पिछले साल इंजरी के कारण हटना पड़ा, कोई नहीं चाहता कि मैच ऐसे खत्म हो
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon News Update; Serena Williams Will Return At The Age Of 40
क्रिस्टोफर क्लेरी|विम्बलडन (इंग्लैंड)15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहली नजर में विम्बलडन वैसा ही नजर आ रहा था, जैसा हमेशा होता है। सोमवार से शुरू होने वाली द टेनिस चैंपियनशिप के पहले नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल ग्रास कोर्ट पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे। लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे इन खिलाड़ियों के अलावा सेरेना विलियम्स भी नजर आ रही थी। यह अमेरिकन टेनिस स्टार सेरेना का 21वां विम्बलडन है।
पिछले साल इंजरी के कारण नहीं खेल सकीं
यह उनके लिए खास अवसर है क्योंकि वे 40 साल की उम्र में ऑल इंग्लैंड क्लब में वापसी कर रही हैं। पिछले साल विम्बलडन में हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। सेरेना से जब पूछा गया कि वे अपने कमबैक को लेकर कितनी प्रेरित या उत्साहित हैं, तो उन्होंने कहा, ‘जब पिछले साल विम्बलडन में आखिरी बार खेली थी, तब से यह कमबैक मेरे दिमाग में था। इसलिए काफी मोटिवेट हूं। पिछले साल इंजरी के कारण हटना पड़ा था, लेकिन कोई नहीं चाहता कि मैच इस तरह खत्म हो।’
नए कोच हैचमैन के साथ उतरी है सेरेना
सेरेना इस बार नए कोच एरिक हैचमेन के साथ उतर रहीं हैं। हैचमेन यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के टेनिस खिलाड़ी रहे हैं और 2019 से वीनस विलियम्स को कोचिंग दे रहे हैं। हैचमेन विलियम्स सिस्टर्स को 15 साल से जानते हैं। उनसे पहले फ्रांस के हाई-प्रोफाइल कोच पैट्रिक मोराटोग्लू 10 साल से सेरेना के कोच थे। अब वे सिमोना हालेप के कोच हैं। भले ही सेरेना एक साल बाद विम्बलडन में वापसी कर रही हों या फिर उनके कोच नए हों, लेकिन लक्ष्य वही है- विम्बलडन जीतना।
पहला मुकाबला हारमनी टन से
सेरेना विलियम्स जब मंगलवार को अपने अभियान का आगाज करेंगी। तो उनकी नजर करियर के आठवें विम्बलडन टाइटल पर होंगी। वे 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015 और 2016 यह खिताब जीत चुकी हैं। पहले राउंट में सेरेना का सामना फ्रांस की खिलाड़ी हरमोनी टेन से होगा। टेन की वर्तमान टेनिस रैंकिंग 113 है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.