5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील की विजयी शुरुआत: सर्बिया को ग्रुप मैच में हराया; रिचार्लिसन ने दागा ‘एक्रोबैटिक गोल’
लुसैल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार देर रात 12.30 बजे शुरू हुए मैच में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हरा दिया। लुसैल स्टेडियम में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील के लिए दोनों गोल रिचार्लिसन ने किए। 62वें मिनट में ब्राजील के नेमार और विनिसियस जूनियर के मिस करने के बाद रिचार्लिसन ने मैच का पहला गोल दागा। फिर 73वें मिनट में विनिसियस के ही क्रॉस पर रिचार्लिसन ने एक्रोबैटिक गोल किया।
इस तरह ब्राजील ने ग्रुप जी के अपने पहले मैच में विजयी शुरुआत की। इस जीत के साथ ब्राजील अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच चुका है। गुरुवार शाम को ग्रुप जी के पहले मैच में स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया था। इससे वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। कैमरून तीसरे और सर्बिया चौथे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के पास एक भी पॉइंट नहीं है।
अब देखें ग्रुप जी का पॉइंट्स टेबल…
62वें मिनट में पहला गोल
फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 0-0 रहने के बाद सेकेंड हाफ में मैच का पहला गोल आया। ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार जूनियर बॉल को सर्बिया के गोल पोस्ट के पास ले गए। उनके गोल चांस मिस करने के बाद लेफ्ट फॉरवर्ड विनिसयस जूनियर ने शॉट मारा। बॉल गोलकीपर से लग कर रिचार्लिसन के पास गई। यहां रिचार्लिसन ने कोई गलती नहीं की और बॉल को सीधा गोल पोस्ट में डाल कर मैच का पहला गोल अपने नाम किया।
62वें मिनट में गोल दागने के बाद खुशी मनाते ब्राजील के रिचार्लिसन और बाकी खिलाड़ी।
73वें मिनट में एक्रोबैटिक गोल
62वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद भी ब्राजील ने अटैक करना नहीं छोड़ा। उन्होंने लगातार बॉल पर पॉजीशन रखते हुए सर्बिया पर दबाव बनाया। 73वें मिनट में विनिसियस बॉल लेकर सर्बिया के गोल पोस्ट की ओर दौड़े। उन्हें 2 डिफेंडर्स ने घेर रखा था। विनिसियस ने मौका देखा और गोल के ठीक सामने खड़े रिचार्लिसन को क्रॉस दिया। रिचार्लिसन ने बॉल पर बेहतरीन कंट्रोल दिखाते हुए एक्रोबैटिक गोल दाग दिया।
73वें में एक्रोबैटिक गोल दागते ब्राजील के रिचार्लिसन।
ब्राजील ने 22, सर्बिया ने 5 शॉट मारे
रिचार्लिसन पूरे मैच के दौरान बेहतरीन फॉर्म में दिखे। वहीं, विनिसियस जूनियर, नेमार और राफिन्हा ने भी शानदार खेल दिखाया। उनके खेल की बदौलत ब्राजील ने पूरे मैच में 22 शॉट लिए, इनमें से 8 शॉट टारगेट पर थे। वहीं, सर्बिया मैच में 5 ही शॉट ले सका, लेकिन ब्राजील के डिफेंस के सामने एक भी शॉट टारगेट पर नहीं गया।
सर्बिया को 3 यलो कार्ड मिले
ब्राजील ने मैच में 582 पास और सर्बिया ने 406 पास किए। ब्राजील के पास मैच के 59% समय बॉल रही और उन्हें 6 कॉर्नर मिले। सर्बिया के पास 41% समय बॉल रही और उन्हें 4 कॉर्नर मिले। लेकिन, वे एक भी कॉर्नर पर गोल स्कोर नहीं कर सके। सर्बिया को 3 यलो कार्ड मिले, वहीं ब्राजील को एक भी नहीं।
ब्राजील के सेंटर फॉरवर्ड नेमार मैच के दौरान अपना एंकल इंजर्ड कर बैठे। एंकल फूलने के बाद उन्हें सब्स्टीट्यूट हो कर बाहर बैठना पड़ा।
फर्स्ट हाफ में ब्राजील हावी
फर्स्ट हाफ में ब्राजील की टीम पूरी तरह से हावी रही। उन्होंने हाफ टाइम में ज्यादातर समय बॉल अपने पास रखी। लेकिन, सर्बिया के डिफेंस के सामने वे गोल स्कोर नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान सर्बिया के बॉल पोजीशन बहुत कम समय के रही। ऐसे में उन्हें भी गोल करने का चांस नहीं मिला। सेकेंड हाफ में सर्बिया ने अटैक करना शुरू किया। लेकिन ब्राजील ने मौकों को भुनाया और दोनों गोल स्कोर कर मैच जीत लिया।
अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ब्राजील के फैंस कुछ इस अंदाज में स्टेडियम पहुंचे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.