5 BBL के स्टार IPL में होंगे मालामाल: बेन मैक्डरमॉट, जेसन सांघा जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजी की नजरें, ऑस्ट्रेलियाई लीग में मचा चुके हैं धमाल
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों की तैयारियां जारी है। इस बार के सबसे बड़े ऑक्शन के लिए दुनियाभर के कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग (BBL) से भी कई खिलाड़ियों के नीलामी में महंगे बिकने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें बेन मैक्डरमॉट, जेसन सांघा और डेनियल सैम्स जैसे नाम शामिल है।
चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि BBL के कौन से वो 5 खिलाड़ी हो सकते हैं, जो मेगा ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।
1. बेन मैक्डरमॉट
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट का आता है। मैक्डरमॉट इस सीजन BBL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। होबार्ट हरिकेन्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 153.87 के स्ट्राइक रेट और 48.08 की शानदार औसत के साथ कुल 577 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 13 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक जमाए।
मैक्डरमॉट ने आज से पहले IPL नहीं खेला है, लेकिन बिग बैश में किया गया उनके ये प्रदर्शन उन्हें इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का पहला कॉन्ट्रेक्ट दिला सकता है। मैक्डरमॉट मिडिल ऑर्डर में पारी बनाने के साथ आखिरी के ओवरों में तेजी से रन भी बना सकते हैं। ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें इन पर हो सकती है।
2. पीटर सीडल
लिस्ट में दूसरा नाम अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सीडल का आता है। सीडल इस बार बिग बैश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 17 मैचों में उन्होंने केवल 17.73 की शानदार औसत के साथ कुल 30 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
सीडल कहने को भले ही 37 साल के हो गए हो, लेकिन आज भी उनको फटाफट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है। IPL मेगा ऑक्शन में उनकी शानदार फॉर्म के अलावा उनका अनुभव भी फ्रेंचाइजियों के काम आ सकता है। करीब दो साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके सीडल पूरे IPL सीजन के लिए भी मौजूद रह सकते हैं। ऑक्शन में उनपर भी नजरें रह सकती है।
3. जेसन सांघा
2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाने वाले जेसन सांघा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। IPL मेगा ऑक्शन में सांघा बड़ी रकम हासिल कर सकते है। BBL में इस बार उनका बल्ला जमकर बोला। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 12 मैचों में 49.44 की कमाल की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 445 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए 3 फिफ्टी भी लगाई।
22 वर्षीय जेसन सांघा टॉप ऑर्डर में तूफानी बैटिंग करने के अलावा किफायती लेग स्पिन भी कर सकते हैं। BBL के दौरान उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे। सांघा ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है।
4. एश्टन एगर
बिग बैश के फाइनल में 9 गेंदों पर 15 रन और 25 रन देकर 1 विकेट लेने वाले एश्टन एगर भी मेगा ऑक्शन के दौरान सुर्खियां बटौर सकते हैं। BBL में एगर ने अपनी बॉलिंग से सभी को खासा प्रभावित किया था। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने केवल 15 मैचों में 21.89 की औसत से कुल 18 विकेट अपने नाम किए।
28 वर्षीय एश्टन एगर लेग स्पिनर होने के साथ निचले क्रम पर ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग भी कर सकते हैं। टी-20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट लगभग 117 का रहा है और उनका नाम पर एक फिफ्टी भी दर्ज है। एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक है, जो उनके लिए मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है।
5. डेनियल सैम्स
लिस्ट में आखिरी नाम ऑलराउंडर डेनियल सैम्स का आता है। BBL के दौरान सैम्स ने गेंद और बल्ले दोनों से खूब रंग जमाया। 15 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगभग 162 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 191 रन और 24.57 की औसत के साथ कुल 19 विकेट झटके।
डेनियल सैम्स IPL मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। पिछले साल IPL 2021 के दौरान RCB ने सैम्स को 20 लाख में खरीदा था। हालांकि वह पांच मैचों में केवल एक ही विकेट ले सके थे। इस बार मौका मिलने पर वह धमाल मचा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.