लखनऊएक मिनट पहले
53 साल के जोंटी में दिखा 23 साल के युवाओं का फिटनेस।
शाम छह बजे। लखनऊ का इकाना स्टेडियम। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस शुरू कर चुके थे। कोच एंडी फ्लावर, विजय दाहिया बैटिंग प्रैक्टिस की तैयारी कराने में जुट गए। बॉलिंग कोच अपने काम में लगे। लेकिन, उससे फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स टीम के दो खिलाड़ी डेनियम सेम और करन शर्मा को साथ फील्डिंग प्रैक्टिस में लग गए। इस दौरान बीच-बीच जोंटी ने हिंदी के भी कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया।
जोंटी टीम के स्टार खिलाड़ी आयुष बढानी को ट्रेनिंग देते हुए।
करीब दो घंटे तक जोंटी ने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई। इस दौरान 53 के जोंटी रोड्स में 23 साल के किसी युवा से ज्यादा फिटनेस देखने को मिली। दो घंटे की प्रैक्टिस में खिलाड़ी तो बदलने रहे, लेकिन जोंटी को एक बार भी थकान का एहसास नहीं हुआ।
सबसे पहले कैच प्रैक्टिस
जोंटी ने सबसे पहले घेरे के अंदर के खिलाड़ियों वाले पोजिशन के हिसाब से कैच प्रैक्टिस कराया। इसमें करन शर्मा और आयुष बढानी को करीब 45 मिनट तक वह लगातार कैच प्रैक्टिस कराते रहे। कैच प्रैक्टिस खत्म होते ही वह पाॅइंट और गली के फील्ड के हिसाब से दोनों ही खिलाड़ियों को थ्रो की प्रैक्टिस कराते रहे। इस दौरान उन्होंने दोनों के बीच एक प्रतियोगिता भी रखी। इसमें छह बॉल में कौन ज्यादा सटीक थ्रो करता है इसको देखा। जमीन को छूती हुई गेंद को कैसे पकड़ने चाहिए और ऊपर से निकलने वाली गेंदों को कैसे पकड़ना चाहिए, जोंटी ने इसको लेकर टिप्स दिए।
कैच प्रैक्टिस के दौरान रवि बिश्नोई।
दो के बाद पांच खिलाड़ी आए
आयुष बढानी और करन शर्मा के पांच खिलाड़ी प्रैक्टिस पर आ गए। इसमें रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे बड़े खिलाड़ी भी थे। इन लोगों को पहले तो नजदीक की फील्डिंग का कैच प्रैक्टिस कराया गया। उसके बाद बाउंड्री पर कैसे कैच पकड़ते है इसको लेकर जोंटी ने सभी खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस कराया।
आयुष बढानी और करन शर्मा को ट्रेनिंग देते जोंटी।
महज 5 मिनट के लिए प्रैक्टिस रोकी
दो घंटे के दौरान जोंटी ने महज पांच मिनट के लिए प्रैक्टिस रोकी। वह भी खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस के लिए चले गए तो वह नए खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान भी उनके अंदर काम का एक अलग जुनून दिखा। वह मुख्य कोच एंडी फ्लावर के पास पहुंच गए और उनसे खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को लेकर चर्चा करते नजर आए।
प्रैक्टिस के दौरान बॉल को हिट करते जोंटी।
खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराते जोंटी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.